पिछले कुछ वक्त में टेलीविज़न बाजार में काफी बदलाव देखने को मिले हैं। स्मार्टफोन जहां भी एडवांस हुए हैं वहीं टेलीविज़न अब स्मार्ट हो गए हैं। कई बड़े ब्रांड और न्यू कमर ब्रांड भारतीय बाजार में अपने स्मार्टटीवी ला रहे हैं। बहुत से ऐसे स्मार्टफोन ब्रांड है जो मोबाइल के बाद अब टेलीविज़न बाजार में एंट्री ले चुके हैं। इस ब्रांड्स में अब एक और नया नाम जुड़ने जा रहा है Motorola. लेनोवो अधिकृत यह टेक कंपनी अभी तक जहां अपने स्मार्टफोंस के लिए पहचानी जाती थी वहीं अब स्मार्ट टेलीविज़न के बाजार में भी Motorola अपना नाम कमाने का तैयार है।
Motorola से जुड़ी खबर सामने आई है कि कंपनी इंडियन टेलीविज़न बाजार में एंट्री लेते हुए ब्रांड का पहला Smart TV लॉन्च करने जा रही है। द मोबाइल इंडियन ने अपनी रिपोर्ट में Motorola Smart TV की फोटो को शेयर किया है। गौरतलब है कि Motorola आने वाली 16 सितंबर को भारत में एक ईवेंट का आयोजन कर रही है और इसी ईवेंट के मंच से ब्रांड का पहला Smart TV इंडियन मार्केट में उतारा जाएगा। बता दें कि इस दिन कंपनी Moto E6s स्मार्टफोन भी लॉन्च करेगी।
ऐसा होगा टीवी डिजाईन
Motorola Smart TV की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट में इस टेलीविज़न की फोटो को भी शेयर किया गया है। इस फोटो में टीवी को टेबल स्टैंड रखा दिखाया गया है। इस टीवी के साईड बेज़ल्स जहां बेहद स्लीम है वहीं नीचे की ओर ‘साउंड बार’ लगी हुई है। यह साउंड बार टीवी डिसप्ले साईज़ के छोटी है जो बॉडी के बीच में फिट है। Motorola Smart TV में इस साउंड बार पर ‘Motorola’ की ब्रांडिंग दी गई है।
एडवांस टेक्नोलॉजी
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो Motorola Smart TV ‘MEMC’ टेक्नोलॉजी से लैस होगा। बता दें कि जब चैनल्स बदले जाते हैं तो दो चैनल्स के बीच में थोड़ी देर का खाली फ्रेम आता है, MEMC तकनीक उन दो फ्रेम्स के बीच आए गेप को भरती है। यानि Motorola Smart TV में जब चैनल्स चेंज किए जाएंगे तो बीच में कोई स्पेस या लैग महसूस नहीं होगा और एक चैनल से दूसरा चैनल बेहद ही स्मूथली स्वीच हो जाएगा।
Motorola Smart TV के साउंड बार की ही बात करें तो मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह 30वॉट स्पीकर से लैस होगा जो DTS TruSurround और Dolby Audio सपोर्ट करेगा। DTS TruSurround की बात करें तो यह तकनीक सिर्फ दो स्पीकर्स से 5.1 चैनल वाले होम थिऐटर की क्वॉलिटी और आउटपुट देती है। वहीं Dolby Audio टीवी वॉल्यूम और डायलॉग्स के बीच समन्वय बना कर शानदार ऑडियो प्रदान करता है।
Motorola Smart TV 16 सितंबर को इंडिया में कदम रखेगा। इस टीवी की कीमत क्या होगी और यह कब से सेल के लिए उपलब्ध होगा यह जानकारी अभी सामने नहीं आई है लेकिन यह माना जा सकता है कि Motorola Smart TV भारत में पहले से मौजूद Xiaomi Smart TV को बड़ी टक्कर देगा।