Redmi और Realme के लिए बुरी खबर, Motorola जल्द लॉन्च करेगा सस्ता Moto G32 स्मार्टफोन

Motorola के अपकमिंग Moto G32 स्मार्टफोन के बारे में बताया जा रहा है कि यह Moto E32 का रिब्रांड वर्जन हो सकता है।

प्रतीकात्मक तस्वीर

Motorola ने भारत में हाल ही में Moto G82 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। अब कंपनी एक और स्मार्टफोन को अपनी G-सीरीज के तहत लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। PassionateGeekz के हवाले से MySmartPrice ने अपनी रिपोर्ट में जानकारी शेयर की है कि मोटोरोला भारत में जल्द ही Moto G32 स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। रिपोर्ट की माने तो मोटोरोला का यह स्मार्टफोन भारत में जुलाई महीने के पहले सप्ताह में लॉन्च किया जा सकता है।

इस रिपोर्ट में मोटोरोला के अपकमिंग Moto G32 स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स भी शेयर की गई है। इन स्पेसिफिकेशन्स को देखें तो ऐसा लगता है कि मोटोरोला का Moto E32 स्मार्टफोन का ग्लोबल वेरिएंट भारत में Moto G32 के नाम से एंट्री कर सकता है। बता दें कि कंपनी ने पिछले महीने यूरोप में Moto E32 स्मार्टफ़ोन को लॉन्च किया था।

PassionateGeekz ने अपनी रिपोर्ट में दावि किया है कि अपकमिंग Moto G32 स्मार्टफोन का कोडनेम Devon22 है जिसका मॉडल नंबर – XT2235-1, XT2235-2, और XT2235-3 है। मोटोरोला के अपकमिंग स्मार्टफोन मॉडल नंबर XT2235-2 के साथ ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टेंडर्ड की वेबसाइट पर स्पॉट किया जा चुका है। Moto E32 स्मार्टफोन पहले ही लॉन्च हो चुका है। ऐसे में अपकमिंग Moto G32 स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है।

Moto E32: स्पेसिफिकेशन्स और फ़ीचर्स

Moto E32 स्मार्टफोन को कंपनी ने 6.5-इंच HD+ LCD डिस्प्ले के साथ मार्केट में पेश किया है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz और आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। इसके साथ ही मोटोरोला का यह स्मार्टफोन Unisoc T606 प्रोसेसर और Mali G57 GPU के साथ पेश किया गया है। मोटोरोला का यह फ़ोन एंड्रॉयड 11 पर रन करता है। यह भी पढ़ें : 5000mAh बैटरी, 50MP कैमरा के साथ लॉन्च हुआ दमदार Moto G82 5G, OnePlus की करेगा छुट्टी!

Moto E32 स्मार्टफोन को ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ पेश किया गया है। इस फोन का प्राइमरी कैमरा 16MP का है। प्राइमरी कैमरा के साथ फोन में 2MP का डेप्थ सेंसर और 2MP का मैक्रो सेंसर दिया गया है। मोटोरोला के इस फोन में 8MP का फ़्रंट कैमरा मिलता है। Moto E32 स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी और 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। फोन में Type-C पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक और साइड माउंड फिंगरप्रिंट सेंसर है।

LEAVE A REPLY