Motorola ने कुछ दिनों पहले ग्लोबल मार्केट में अपनी G सीरीज के तहत Moto G31, G41, G51, और G71 स्मार्टफोन को लॉन्च किए थे। इनमें से कंपनी पिछले हफ्ते Moto G31 स्मार्टफोन को इंडिया में लॉन्च कर चुकी है। अब कंपनी इस सीरीज का एक और स्मार्टफोन Moto G51 5G को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। Motorola को लेकर अटकलें है कि Moto G51 को भारत में अगले हफ्ते तक लॉन्च कर सकता है। यह स्मार्टफोन Snapdragon 480+ SoC के साथ भारत में लॉन्च होने वाला पहला स्मार्टफोन होगा।
Moto G51 5G लॉन्च डेट
Motorola ने Moto G51 5G स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च करने की तैयारी पूरी कर ली है। टिपस्टर मुकुल शर्मा की माने तो Moto G51 5G स्मार्टफोन को भारत में 10 दिसंबर को लॉन्च किया जा सकता है। टिपस्टर का दावा किया है कि मोटोरोला का यह स्मार्टफोन 5G के 12 बैंड सपोर्ट करेगा। यह स्मार्टफोन Snapdragon 480+ SoC के साथ पेश किया गया है। रिपोर्ट की माने तो Moto G51 5G स्मार्टफोन को 20,000 रुपये की कीमत में पेश किया जा सकता है। मोटोरोला का यह स्मार्टफोन ग्लोबल मार्केट में 229.99 यूरो की कीमत में पेश किया गया है जो क़रीब 19,349 रुपये है।
Moto G51 5G के स्पेसिफिकेशन्स
Moto G51 5G स्मार्टफोन में 6.8-इंच की Full HD+ LCD डिस्प्ले, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। मोटोरोला का यह स्मार्टफोन Snapdragon 480+ 5G SoC के साथ 4GB RAM और 64GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। Snapdragon 480 Plus 5G चिपसेट कंपनी क्वालकॉम के Snapdragon 480 का अपग्रेड है जो 8nm फैब्रिकेशन प्रोसेस पर बना हुआ है। यह भी पढ़ें : Komaki भारत में लॉन्च करेगा पहली इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक Ranger, सिंगल चार्ज में चलेगी 250KM
Moto G51 5G स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 2MP मैक्रो सेंसर दिया गया है। मोटोरोला के इस स्मार्टफोन में 13MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। Moto G51 5G स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी और 10W फास्ट चार्जिंग दी गई है। यह भी पढ़ें : Tesla की इलेक्ट्रिक कार के इंडिया लॉन्च से पहले स्पॉट हुए सुपरचार्जर, अगले साल तक हो सकती है Tesla Model 3 की एंट्री