नए साल में मोटो अपने नए डिवाइस की बड़ी खेप लेकर तैयार है। कल ही हमने मोटो ई सीरीज के फोन ई5 की जानकारी दी थी। वहीं आज कंपनी के 4 और फोन के बारे में खुलासा किया गया है। लेनोवो ब्रांड मोटोरोला के जी सीरीज में 3 और एक्स सीरीज में एक के फोटो लीक हुए हैं। खबर के अनुसार कंपनी फरवरी के अंत में होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस 2018 के दौरान इन फोंस से पर्दा उठा सकती है।
मोटो जी6 सीरीज: इस खबर को ड्राइड लाइफ ने पहले प्रकाशित किया है। दी गई जानकारी के अनुसार मोटो जी6 के साथ इस बार भी कंपनी मोटो जी6 प्लस और जी6 प्ले हैंडसेट को पेश करेगी। तीनों फोन डिजाइन के मामले में समान ही हैं सिर्फ स्क्रीन का अंतर हो सकता है। हां, मोटो जी5 की अपेक्षा मोटो जी6 के डिजाइन में कंपनी थोड़े बदलाव किए हैं। फोन के पिछले पैनल में कैमरा तो रिंग स्टाइल में ही है लेकिन कोने थोड़े ज्यादा कर्व्ड कर दिए गए हैं। एक्सक्लूसिव: हॉटस्टार ला रहा है अपना एआई सर्विस सोफिया, आईपीएल पार्टनरशिप की भी होगी घोषणा
हालांकि माना जा रहा था कि कंपनी इस बार से 18:9 रेशियो वाले डिसप्ले का शुरुआत कर सकती है। मोटो जी6 और मोटो जी6 प्लस में आपको फुल व्यू डिसप्ले देखने को मिल सकता है। जबकि मोटो जी6 प्लस को कपंनी साधारण फुल एचडी डिसप्ले के साथ लॉन्च कर सकती है। वेबसाइट पर लिस्ट हुआ वीवो का नया स्मार्टफोन जिसकी डिसप्ले के नीचे है फिंगरप्रिंट सेंसर, जल्द लॉन्च होने की उम्मीद
मोटो जी6 और जी6 प्ले में आपको 5.7-इंच की स्क्रीन देखने को मिल सकती है। जबकि मोटो जी6 प्लस को 5.93-इंच की स्क्रीन के साथ पेश किया जा सकता है। कंपनी जी6 और जी6 प्लस को 18:9 रेशियो वाले फुल एचडी: स्क्रीन के साथ पेश कर सकती है। सभी फोन में आपको फिंगरप्रिंट स्कैनर देखने को मिलेगा। मोटो जी5 प्लस को कंपनी ने 3,200 एमएएच की बैटरी के साथ पेश किया था जबकि मोटो जी6 सीरीज में कंपनी 4,000 एमएएच के बैटरी का उपयोग कर सकती है। इसके साथ ही ये सभी फोन क्वलकॉम स्नैपड्रैगन 630 चिपसेट पर पेश किए जा सकते हैं। जहां तक रैम और रोम की बात है तो 3जीबी और 4जीबी रैम वेरियंट के साथ 32जीबी व 64जीबी की मैमोरी वेरियंट हो सकती है।
मोटो एक्स5: पिछले साल मोटोरोला ने मोटो एक्स4 को पेश किया था। वहीं इस साल कंपनी मोटो एक्स5 की तैयारी कर रही है। जहां पुराना फोन साधारण डिसप्ले वाला था। वहीं कंपनी नए फोन को 18:9 रेशियो वाले फुल व्यू डिसप्ले के साथ पेश कर सकती है। इस फोन में 5.9-इंच की फुल एचडी+ स्क्रीन देखने को मिल सकती है। हालांकि फोटो में फ्रंट में इस बार फिंगरप्रिंट स्कैनर देखने को नहीं मिल रहा है लेकिन स्क्रीन पर सफेद रंग का एक सॉफ्टवेयर बटन दिया गया है जो नेविगेशन के लिए कार्य कर सकता है। वहीं पिछले पैनल में आप डुअल कैमरे को देख सकते हैं। हालांकि इस फोन के बारे में ज्यादा जानकारी अभी उपलब्ध नहीं है।