देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जिओ (Reliance Jio) में बड़ा बदलाव हुआ है। रिलायंस समूह के प्रमुख मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने रिलायंस जिओ के डायरेक्टर पद से इस्तीफ़ा दे दिया है। अब रिलायंस जिओ के बोर्ड का चेयरमैन उनके बेटे आकाश अंबानी (Akash Ambani) को बनाया गया है। रिलायंस जिओ की ओर से यह जानकारी मार्केट रेगूलेटरी संस्था सेबी (SEBI) को दी गई है। सेबी को लिखे पत्र में रिलायंस जिओ की ओर से बताया कि कंपनी ने 27 जून को एक मीटिंग में अकाश अंबानी को रिलायंस जिओ के बोर्ड का चेयरमैन नियुक्त करने को अपनी मंज़ूरी दे दी है। रिलायंस ने यह घोषणा अपनी सालाना मीटिंग रिलायंस एजीएम (RIL AGM 2022) से पहले की है।
आकाश अंबानी होंगे नए प्रमुख
रिलायंस जिओ के 4जी इको सिस्टम के डेवलपमेंट में आकाश अंबानी का काफी योगदान है। साल 2020 में दुनिया भर की बड़ी टेक कंपनियों ने रिलायंस जिओ काफी निवेश किया था। बताया जाता है कि इस वैश्विक निवेश को भारत लाने में आकाश अंबानी ने चोटी की मेहनत की थी।
आकाश अंबानी ब्राउन यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र में स्नातक हैं। अब आकाश अंबानी रिलायंस समूह के प्रमुख और पिता मुकेश अंबानी की जगह रिलायंस जिओ कंपनी के चेयरमैन होंगे। मुकेश अंबनी का इस्तीफा कंपनी के बोर्ड ने स्वीकार करते हुए बेटे आकाश अंबानी को नया चेयरमैन नियुक्त करने को लेकर अपनी स्वीकृति दे दी है। रिलांयस समूह में आकाश की नियुक्ति को नई जनरेशन को लीड सौंपने के तौर पर देखा जा रहा है। हालांकि मुकेश अंबानी फिलहाल जिओ प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड के चेयरमैन बने रहेंगे। यह भी पढ़ें : Vivo V25 सीरीज भारत में जल्द होगी लॉन्च, दमदार होंगी स्पेसिफिकेशन्स
पंकज पवार होंगे मैनेजिंग डायरेक्टर
रिलायंस ने एक और बड़ा बदलाव करते हुए रिलायंस जिओ इनफोकॉम लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर पद पर पंकज पवार को नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति पांच साल के लिए की गई है। इसके साथ ही एडिशनल डायरेक्टर रामिंदर सिंह गुजराल और के.वी. चौधरी अब स्वतंत्र निदेशकों के पद पर होंगे। ये नियुक्तियां भी पांच साल के लिए प्रभावी होगी। इनकी नियुक्तियां शेयरधारकों के अनुमोदन के बाद मान्य होंगी।