भारतीय टेलीकॉम सेक्टर में बड़ा धमाल मचाने के बाद रिलायंस जियो अब इंडिया का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन बनाने पर काम कर रही है, जिसकी कीमत 2,500 रुपए से भी कम हो सकती है। वहीं, अब कंपनी ने इस बात की घोषणा कर दी है कि अगले साल यानी 2021 के मिड में जियो 5G नेटवर्क को पेश कर दिया जाएगा। हालांकि, अभी किसी डेट को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
इस दिन आएगा 5G
उम्मीद की जा रही है कि हर साल की तरह ही कंपनी अगले होने वाली जनरल एनुअल मीटिंग (AGM) में जो कि अगस्त में होती उस दिन 5G सेवा को लॉन्च कर देगी। लेकिन, अभी इस बात पर कोई ऑफिशियल कमेंट नहीं आया है। मुकेश अंबानी ने एक बयान में कहा कि रिलायंस जियो 2021 की दूसरी छमाही में 5जी सेवा लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। हालांकि इसके लिए नीतिगत बदलाव और प्रक्रिया में तेजी लाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जब तक इसे नीतिगत रूप से आसान और सस्ता नहीं बनाया जाएगा, सभी तक इसकी पहुंच संभव नहीं है। इसे भी पढ़ें: Exclusive: दिसंबर में नहीं आएगा Jio और Google का 4G-5G फोन, अभी करना होगा इंतजार
बता दें कि कुछ महीने पहले अमेरिका के सैन डियागो में हुए एक वर्चुअल इवेंट में अपनी 5G सेवा का प्रदर्शन किया था। इस इवेंट के दौरान रिलायंस जियो के प्रेसिडेंट मैथ्यू ओमान ने क्वालकॉम इवेंट मे कहा कि क्वालकॉम और रिलायंस की सब्सिडरी रेडिसिस के साथ मिलकर हम 5जी तकनीक पर काम कर रहे हैं ताकि भारत में इसे जल्द लॉन्च किया जा सके।
मिली 1 Gbps की स्पीड
इस टेस्टिंग के बाद भारत उन एलिट देशों की लिस्ट में शामिल हो गया जो अपने यूजर्स को 1 Gbps की स्पीड उपलब्ध करवा सकता है। वर्तमान में अमेरिका, साउथ कोरिया, ऑस्ट्रेलिया, स्विटजरलैंड और जर्मनी ऐसे देश हैं जो अपने 5जी कस्टमर्स को 1 Gbps की स्पीड दे रहे हैं। इसे भी पढ़ें: Jio का सबसे सस्ता डेली 2GB डाटा वाला प्लान, जानें इसके बारे में सबकुछ
मेड इन इंडिया होगा 5G
इस साल 15 जुलाई को रिलायंस की इंडस्ट्री की आम सभा में रिलायंस जियो के मालिक मुकेश अंबानी ने 5जी टेक्नोलॉजी के ईजाद की घोषणा की थी। घरेलू संसाधनों का इस्तेमाल कर विकसित की गई इस तकनीक को देश को सौंपते हुए मुकेश अंबानी ने कहा था कि 5जी स्पेक्ट्रम उपलब्ध होते ही रिलायंस जियो 5जी तकनीक की टेस्टिंग के लिए तैयार है।