लोगो की बढ़ती हुई जरूरतों को मद्देनजर रखते हुए वेस्टर्न डिजिटल ने 5टीबी की एक नई हार्ड ड्राइव लॉन्च की है। कंपनी ने दावा किया हैं की ये ड्राइव अब तक की सबसे ज्यादा पॉवरफुल ड्राइव होगी। वेस्टर्न डिजिटल द्वारा किए गए एक सर्वे में सामने आया है कि भारत में हर चार पीसी यूजर्स अपने डाटा को खोते जा रहे हैं।
80 प्रतिशत दर्शकों ने अपने डाटा को खोने के मुख्य कारणों के रूप में एक वायरस अटैक, सिस्टम क्रैश, या एक भूल पासवर्ड को ठहराया है। उपभोक्ताओं को जरुरत को देखते हुए वेस्टर्न डिजिटल ने अपना नया माए पासपोर्ट कंपनी का सबसे पतला 5 टीबी पोर्टेबल हार्ड ड्राइव भारतीय बाजार में पेश किया है।
माए पासपोर्ट लाइनअपन का यह नया प्रोडक्ट अपने पुराने वर्जन की तुलना में 30% छोटा है और बहुत अधिक क्षमता प्रदान करता है। स्टाइलिश डिजाइन के साथ आपकी पॉकेट में फिट हो जाने वाले इस ड्राइव में काफी ज्यादा फोटो, वीडियो, म्यूजक और दस्तावेज को रखा जा सकता है। माए पासपोर्ट ड्राइव WD बैकअप सॉफ्टवेयर से लैस है, जिससे
यह सुनिश्चित करने में मदद मिलती है कि फ़ोटो, वीडियो, सॉन्ग और दस्तावेज़ कहीं गुम नहीं होंगे।
अगर बात करेंण My Passport ड्राइव की उपलब्धता की तो यह पॉप्यूलर ई-कॉमर्स साइट और ऑफलाइन रिटेलर्स पर 5TB वेरिएंट को 10999 और 1TB वेरिएंट को 4499 रुपए में खरीदा जा सकता है। नए My Passport ड्राइव को ब्लैक, ब्लू और रेड कलर ऑप्शन मेें पेश किया गया है। इसके अलावा मैक के लिए पेश किए My Passport को मिडनाइट ब्लू कलर में खरीदा जा सकता है।