कुछ दिनों पहले ही बनारस हिदू विश्वविद्यालय के प्रोफेसर विजयनाथ मिश्र ने ‘हर-हर महादेव’ ऐप लॉन्च की थी जिससे फोन में पोर्न साइट खुलते ही भजन बजने लगते हैं। वहीं अब इन्हीं प्रोफेसर की टीम ने एक और मजेदार ऐप्लीकेशन पेश कर दी है। इस बार मिश्र साहब ने ‘नारद’ नाम से एक एप्लीकेशन को लॉन्च किया है, जिसके जरिये अपने बच्चों पर नज़र रखी जा सकेगी।
कल खत्म हो जाएगा जियो का ये शानदार ऑफर, आज ही उठाएं लाभ
बीएचयू प्रोफेसर की टीम ने ‘नारद’ ऐप्लीकेशन का लॉन्च किया है। यह ऐप खासतौर पर बच्चों द्वारा स्मार्टफोन में की जा रही गतिविधियों की निगरानी करेगी। विजयनाथ मिश्र के अनुसार इस ऐप के जरिए पैरेंट्स अपने बच्चों के फोन पर नजर रख सकेंगे। अभिभावक जान पाएंगे कि उनका बच्चा फोन में कब क्या करता है। यह ऐप इंटरनेट से लेकर फोन में इंस्टाल्ड ऐप्लीकेशन्स व गेम्स की जानकारी भी ट्रैक करेगी।
नारद ऐप बच्चों के स्मार्टफोन की ब्राउजिंग हिस्ट्री को सेव करती है तथा इंटरनेट व यू-ट्यूब पर कब क्या सर्च किया जा रहा है तथा कौनी सी वीडियो या कंटेंट देखा जा रहा है, इन सबकी जानकारी ट्रैक करती है। मिश्र के अनुसार इस ऐप से जाना जा सकता है कि आपका बच्चा कौन-कौन सी वेबसाइट पर जा रहा है और वहां क्या कर रहा है।
जानें 200 रुपये से कम में कौन सी टेलीकॉम कंपनी दे रही है बेस्ट फायदा
पिछले दिनों सामनें आए ब्लू-व्हेल जैसे खतरनाक गेम्स से बच्चों के बचाने के लिए यह ऐप इस बात की जानकारी भी पेरेंट्स को देती है कि उनका बच्चा कौन से गेम खेल रहा है। ‘नारद’ ऐप के जरिये एक बार में अधिकतम 5 मोबाईल्स को कनेक्ट किया जा सकता है। यह ऐप इंटरनेट व ब्लूटूथ की कनेक्टिविटी पर कार्य करती है।