नेजल वैक्सीन Incovacc बूस्टर डोज़ ऑनलाइन कैसे बुक करें, यहां जाने सबकुछ

    Highlights
    • एक बार फिर से कोरोना के संक्रमण में तेज़ी आने लगी है।
    • कोरोना के बचाव के लिए नेजल वैक्सीन की बूस्टर डोज़ लगनी है।
    • Incovacc नैजल वैक्सीन के लिए कोविन पोर्टल पर स्लॉट बुक करना होगा।

    कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच भारत सरकार ने नए सिरे से COVID-19 के खिलाफ अपनी तैयारियों के तहत कोरोना के नेजल टीके Incovacc लगाने की घोषणा की है। यह COVID वैक्सीन दुनिया का पहला नीडलेस टीका है और इसे नाक के माध्यम से दिया जाएगा। भारत बायोटेक द्वारा विकसित कोरोना का यह टीका 18 वर्ष से ऊपर के सभी व्यक्तियों को दिया जा सकता है। इंट्रानेजल वैक्सीन बूस्टर खुराक के रूप में काम करेगी और फिलहाल निजी टीकाकरण केंद्रों में उपलब्ध होगी। वैक्सीन स्लॉट को सरकार के वैक्सीन पोर्टल कोविन के माध्यम से ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। यह वहीं पोर्टल है जिससे कोविशिल्ड और कोवाक्सिन वैक्सीन बुक की थी।

    ऑनलाइन नेजल वैक्सीन कैसे बुक करें

    नेजल वैक्सीन ऑनलाइन बुक करने के लिए सबसे पहले अपने डिवाइस में CoWIN पोर्टल ओपन करें। कोविड पोर्टल लिंक https://www.cowin.gov.in

    • अब अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से लॉगइन करें।
    • यहाँ आपको शेड्यूल ऑप्शन ढूँढना है।
    • अब आपको पिनकोड या डिस्ट्रिक्ट का नाम डालकर प्राइवेट वैक्सीनेशन सेंटर सर्च करना है।
    • आपको अपने नज़दीक का वैक्सीनेशन सेंटर सलेक्ट करना है।
    • आपको नेजल वैक्सीन बूस्टर शॉट के लिए समय सलेक्ट करना है।
    • इसके बाद आपको वैक्सीनेशन स्लॉट बुक करना है।

    Cowin login

    कोविन (Cowin) पोर्टल पर बीते शुक्रवार से नेजल वैक्सीन के लिए ऑनलाइन बुकिंग स्टार्ट हो चुकी है।

    COVID-19 की नेजल वैक्सीन किसे लगेगी?

    जैसा कि ऊपर बताया गया है कि देश के सभी नागरिक जिनकी उम्र 18 वर्ष से ऊपर है वे इनकोवैक – नेजल कोविड वैक्सीन ले सकते हैं। NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, यह एक तरह की हेटरोलोजस बूस्टर वैक्सीन डोज है। यानी इस वैक्सीन को कोविशिल्ड और कोवैक्सीन लगा चुके लोग भी ले सकते हैं।

    वहीं Times of India की रिपोर्ट के मुताबिक, नेजल वैक्सीन को नाक के जरिए से दो बार दिया जाएगी। हालांकि, पहली और दूसरी खुराक के बीच चार सप्ताह का अंतर होना चाहिए। यानी कुल 8 बूंदें (0.5 मिली), प्रत्येक नथुने में चार, प्रति खुराक दी जानी हैं। नेजल वैक्सीन 2-8 डिग्री सेल्सियस पर स्टैबल रहती है।

    नेजल वैक्सीन की भारत में क्या क़ीमत है?

    Incovacc की नेजल वैक्सीन की इंडिया कीमत को लेकर फिलहाल जानकारी नहीं है। जैसे ही इस प्राइस को लेकर अपडेट सामने आएगी इसकी जानकारी ज़रूर दी जाएगी।

    नेजल वैक्सीन के लाभ क्या हैं?

    भारत बायोटेक के मुताबिक़, इनकोवैक नेजल वैक्सीन के कई लाभ हैं, जो नीचे बताए जा रहे हैं।

    • यह ऐसे लोगों के लिए बेस्ट ऑप्शन है जो सुइयों से डरते हैं क्योंकि यह वैक्सीन नीडल फ़्री है जो नाक के ज़रिए दी जाएगी।
    • यह वैक्सीन नाक के ज़रिए दी जाएगी को कोरोना के प्रति बेहतर इम्यून सिस्टम विकसित करने में मदद करेगी।
    • इसके साथ ही सुई के द्वारा होने वाले संक्रमण भी कम होते हैं।
    • यह वैक्सीन सिंपल तरीक़े से दी जाएगी इसलिए ज़्यादा कर्मचारियों की आवश्यकता नहीं होगी।

    Incovacc नेजल वैक्सीन ट्रायल, साइड इफैक्ट, अप्रूवल और बहुत कुछ

    Incovacc नेजल वैक्सीन का फेज 3 ट्रायल 3000 लोगों के बीच हुआ जिससे चार हफ्ते में लोगों को अच्छी इम्यूनिटी दिखाई दी है। साइड इफैक्ट की बात करें तो इस वैक्सीन से कुछ लोगों में सर दर्द, बुख़ार, रनिंग नोज़ और छींकने की शिकायत देखने को मिली है। वहीं कुछ लोगों में एलर्जिक रिएक्शन भी देखने को मिले हैं। यह भी पढ़ें : लगवाने की सोच रहे COVID 19 Booster Dose तो हो जाएं सावधान, कहीं डूबे ना जाए आपकी पूरी सेविंग!

    कंपनी के अनुसार, पहले टीके के कारण जिन लोगों को गंभीर एलर्जी रिएक्शन या फिर तेज़ बुख़ार हुआ था उन्हें नेजल वैक्सीन की जूलरी खुराक लेने से बचना चाहिए। ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने नेजल वैक्सीन को नववंबर में मंज़ूरी दी थी। हालांकि यह वैक्सीन सिर्फ़ आपातकालीन स्थितियों तक ही सीमित है। भारत बायोटेक ने दावा किया है कि इनकोवैक वैक्सीनेशन के बाद कोविड-19 संक्रमण का ख़तरा न के बराबर है।

    LEAVE A REPLY