OTT की तरफ बढ़ते दर्शकों को देखते हुए अब सभी प्लेटफॉर्म ग्राहकों कोअपनी तरफ ज्यादा से ज्यादा खींचने की कोशिश में लगे हुए हैं। इस कड़ी में Amazon Prime Video ने हाल ही में 599 रुपये वाले मोबाइल ओनली प्लान को पेश किया था जो कि एक साल की वैधता के साथ आता है। वहीं, अब खबर है कि Netflix की ओर से भी भारतीय ग्राहकों को बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है। दरअसल, रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी अपने एक सुपर अफोर्डेबल एड-बेस्ड प्लान पेश करने की योजना बना रही है। यह कम कीमत में एक एड-बेस्ड सब्सक्रिप्शन प्लान होगा जो कि जल्द ही भारत में उपलब्ध होगा। हालांकि, इंडिया से पहले यह प्लान ही कई देशों में उपलब्ध है। आइए जानते हैं इस प्लान के बारे में सबकुछ।
इंडिया में क्या होगी Netflix के सबसे सस्ते प्लान की कीमत
यूजर्स को अपने साथ बनाए रखने के लिए नेटफ्लिक्स द्वारा पेश किए जाने वाले एड-बेस्ड सब्सक्रिप्शन की कीमत इंडिया में 150 रुपये से कम हो सकती है। क्योंकि कंपनी के पास सबसे सस्ता प्लान 149 रुपये प्रति माह वाला पहले से मौजूद है। हालांकि, यह प्लान सिर्फ मोबाइल यूजर्स के लिए है। इसे भी पढ़ें: 599 रुपये में आया सालभर चलने वाला Amazon Prime Video Plan, Netflix और Disney+ Hotstar की बढ़ी टेंशन
साथ ही बताया जा रहा है कि इस प्लान के साथ यूजर्स को सीधे अपने मोबाइल पर नेटफ्लिक्स कंटेंट लाइब्रेरी एक्सेस ले पाएंगे। वहीं, आपको बता दें कि यूएस में, एड-बेस्ड प्लान $6.99 (लगभग 568 रुपये) प्रति माह के लिए उपलब्ध है। हालांकि, इंडिया में इसकी कीमत काफी होना तय है।
नेटफ्लिक्स एड-बेस्ड प्लान इन देशों में उपलब्ध
नेटफ्लिक्स द्वारा इंडिया में आने वाला नया एड-बेस्ड सब्सक्रिप्शन प्लान लिए यूजर फीडबैक और टेस्ट चला रहा है। वहीं, भारत से पहले यह प्लान कुल 12 देशों में उपलब्ध है, जिनमें-फ्रांस, कनाडा, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, इटली, जापान, मैक्सिको, कोरिया, स्पेन, यूके और यूएस शामिल हैं।
Netflix subscription plans in India 2022
इंडिया में पहले से Netflix द्वारा चार प्लान ऑफर करती है, जिसकी मदद से आप अलग-अलग प्रकार के कंटेंट को देख सकते हैं। नीचे फोटो में आप खुद भारत में नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमतों, ऑफ़र और लाभों के बारे में देख सकते हैं। इसे भी पढ़ें: Netflix Upcoming Series: तब्बू की ‘खुफिया’ से Rana Daggubati की ‘राणा नायडू’ तक आ रही हैं ये Movies और Web Series