भारत में बढ़ते कॉम्पिटिशन और डिजिटल कंटेंट की मांग को ध्यान में रखकर इंडिया में फेमस ओटीटी प्लेटफॉर्म Netflix इंडिया ने अपने प्लान की कीमत काफी कम करने का ऐलान कर दिया है। Amazon Prime और Disney + Hotstar द्वारा अपने प्लान्स में इजाफा किए जाने के बाद उम्मीद की जा रही थी कि Netflix भी अपने प्लान के प्राइस बढ़ा सकता है। लेकिन, कंपनी ने इससे उलट अपने प्राइस कम कर यूजर्स को बहुत बड़ा तोहफा दिया है। अब यूजर्स नेटफ्लिक्स के बेसिक प्लान को 150 रुपये से कम कीमत पर खरीद सकेंगे। आइए आगे आपको Netflix Plan की फुल डिटेल देते हैं।
Netflix India plans
आपको बता दें कि नेटफ्लिक्स का सबसे सस्ता प्लान अब केवल 149 रुपये प्रति माह में मिलने लगेगा। वहीं, प्रीमियम प्लान अब 799 रुपये से घटकर 649 रुपये प्रति माह हो गया है। नीचे हमने एक टेबल के माध्यम से आपको पहले के प्राइस और नए प्राइस की जानकारी दी है। इसे भी पढ़ें: Netflix ने बच्चों के लिए पेश किया TikTok जैसा Kids Clips
PLAN NAME | OLD PRICE | NEW PRICE |
Mobile plan | Rs 199 | Rs 149 |
Basic plan | Rs 499 | Rs 199 |
Standard plan | Rs 649 | Rs 499 |
Premium plan | Rs 799 | Rs 649 |
1. Netflix Mobile plan
Netflix Mobile plan की कीमत 149 रुपए है। यह प्लान उनके लिए शानदार है जो अपने फोन पर शो और मूवी को देखना पसंद करते हैं। अगर आप पूरे साल इस प्लान के माध्यम से Netflix पर मौजूद कंटेंट देखते हैं तो इसकी कीमत 1,788 रुपए होती है। इस नेटफ्लिक्स पैकेज की सदस्यता में स्टैंडर्ड डेफिनेशन कंटेंट सिर्फ एक स्क्रीन के लिए ही मिलेगी। सका मतलब है कि आप नेटफ्लिक्स मोबाइल प्लान का उपयोग स्मार्टफोन्स पर कर सकते हैं लेकिन स्मार्ट टीवी, लैपटॉप आदि पर नहीं।
2. Netflix Basic plan
Mobile plan के अलावा Netflix के पास एक ‘Basic’ प्लान है, जिसकी कीमत 199 रुपए है जो कि एक साल के लिए 2,388 रुपए का पड़ता है। इस प्लान में भी मोबाइल प्लान वाले ही बेनिफिट्स मिलेंगे। लेकिन, आप इस प्लान में कंटेंट को एक और डिवाइस जैसे लैपटॉप या स्मार्ट टीवी पर देख सकते हैं। इस प्लान में एक्टिव स्क्रीन और डाउनलोड सिर्फ एक ही डिवाइस पर रहेगा। इसे भी पढ़ें: खुशखबरी! iPhone यूजर्स अब Netflix पर खेल सकेंगे ये गेम्स, नहीं लगेगा कोई चार्ज
3. Netflix Standard plan
यदि आप अपने दोस्तों या परिवार के साथ नेटफ्लिक्स को स्ट्रीम करना चाहते हैं और एक से अधिक की स्क्रीन लिमिट चाहते हैं, तो ‘Netflix Standard’ प्लान एक अच्छा विकल्प हो सकता है। फुल एचडी (1,080p) रिजोल्यूशन और दो-स्क्रीन सीमा पर कंटेंट के साथ आने वाले इस प्लान की कीमत 449 रुपए महीना (5,988 रुपये / वर्ष) है। नेटफ्लिक्स पैकेज एक बार में दो डिवाइसों पर ऑफलाइन डाउनलोड को सपोर्ट करता है।
4. Netflix Premium plan
यह Netflix का टॉप-एंड सब्सक्रिप्शन प्लान है जो कि Netflix Premium plan के नाम से आता है। इस प्लान की कीमत 649 रुपए प्रति माह है। यह प्लान फैली और फ्रेंड्स के साथ शेयर किया जा सकता है। इस सब्सक्रिप्शन में FHD और Ultra HD कंटेंट को देखा जा सकता है। ध्यान रहे कि आप एक साथ चार डिवाइस पर स्ट्रीम और डाउनलोड कर सकते हैं।
लेटेस्ट वीडियो
नेटफ्लिक्स आपको व्यक्तिगत अनुभव के लिए प्रत्येक उपयोगकर्ता के लिए अलग प्रोफाइल बनाने की अनुमति देता है। आपके द्वारा चुने गए पैकेज / प्लान के बावजूद एक भी नेटफ्लिक्स अकाउंट के अंदर अधिकतम पांच प्रोफ़ाइल हो सकते हैं।