Netflix AutoPay feature का इंतजार काफी समय से किया जा रहा था, जिससे आखिरकार ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स द्वारा पेश कर दिया गया है। यह फीचर उन यूजर्स के काम आएगा, जिनके सब्सक्रिप्शन खत्म होते ही नेटफ्लिक्स बंद हो जाता था। दरअसल, AutoPay फीचर की मदद से खुद बा खुद रिचार्ज हो जाएगा। फिलहाल AutoPay फीचर Android यूजर्स और netflix.com पर उपलब्ध होगा। यह फीचर नए और मौजूदा दोनों यूजर्स को मिल सकता है। आइए जानते हैं यूजर्स को इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए किस ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा।
Netflix AutoPay feature
बता दें यूजर्स काफी समय से मांग कर रहे थे कि नेटफ्लिक्स पर जल्दी से ऑटोपे फीचर (Netflix AutoPay Feature) आ जाए। वहीं, अब कंपनी ने यूदजर्स का बात मानते हुए इस फीचर को पेश कर दिया है। आइए आगे आपको बिना देर करे बताते हैं कि कैसे AutoPay फीचर (How to use netflix autopay) का इस्तेमाल करना होगा ताकि आपका Netflix बंद ना हो। इसे भी पढ़ें: Netflix अकाउंट को रखना है सेफ तो तुरंत लॉक करें प्रोफाइल, ये रहा तरीका
AutoPay फीचर ऐसे करें इस्तेमाल
- सबसे पहले आपको एक ईमेल आईडी से Netflix पर अपना अकाउंट बनाना होगा।
- एक बार अकाउंट बनने के बाद आपको प्लान्स में से एक प्लान चुनना होगा। आप 499 रुपए, 699 रुपए और 799 रुपए में कोई भी प्लान को सिलेक्ट कर सकते हैं।
- Android मोबाइल ऐप से अगर आप साइन इन कर रहे हैं तो आप मोबाइल प्लान चुन सकते हैं जो 199 रुपए का है।
- एक बार प्लान सेलेक्ट करने के बाद, आपसे पेमेंट मैथड सेट करने का ऑप्शन आएगा।
- यहां आप या तो क्रेडिट या फिर डेबिट कार्ड डिटेल्स चुन सकते हैं और पेमेंट कर सकते हैं।
- इसके बाद जब आप UPI ऑटोपे ऑप्शन चुन लेंगे तो आपसे आपका पेटीएम या UPI id एंटर करने के लिए कहा जाएगा। UPI
- ऑटोपे एक नया तरीका है जिसकी मदद से आप हर महीने पेमेंट कर सकते हैं और वो भी ऑटोमेटिक तरीके से।