हो गया खुलासा: नहीं लॉन्च होगा एप्पल आईफोन 8

सैमसंग गैलेक्सी एस8 के लॉन्च के बाद से ही टेक वर्ल्ड में हाईएंड फ्लैगशिप स्मार्टफोन की रेस और भी तेज हो गई है। ऐसे में एप्पल आईफोन 8 के लॉन्च का सभी को इंतजार है। स्मार्टफोन यूजर्स को उम्मीद है कि आईफोन 8 तकनीक को एक अलग ही स्तर पर लेकर जाऐगा। परंतु एप्पल प्रेमियों के लिए यह खबर झटका देने वाली है कि आईफोन 8 का इंतजार अभी और लंबा हो सकता है। खबर के मुताबिक कंपनी इस साल एप्पल आईफोन 8 को नहीं लॉन्च करने वाली है।

फोर्ब्स डॉट कॉम ने सिलिकॉन वैली के हवाले से खबर छापी है, जिसके अनुसार एप्पल के आगामी स्मार्टफोन आईफोन 8 के लॉन्च में अभी और भी देरी हो सकती है। फोर्ब्स ने कहा है कि कंपनी आईफोन 8 से पहले अपने दूसरे डिवाईस लॉन्च करने की तैयारी में है। एप्पल की इस सूची में आईफोन 7एस और आईफोन 7एस प्लस का नाम सबसे उपर है।

Image credit: Veniamin Geskin
Image credit: Veniamin Geskin

इस रिपोर्ट से यह भी काफी हद तक साफ हो रहा है कि एप्पल इस साल आईफोन 7 के दो नए वर्ज़न पेश कर सकती है। फोर्ब्स के अनुसार एप्पल के ये आगामी फोन आईफोन 7एस और आईफोन 7एस प्लस को कंपनी द्वारा ओएलईडी डिसप्ले पर पेश किया जाएगा। बड़ी गिनती में आईफोन 7 इन दो नए मॉडल में ओएलईडी डिसप्ले लगाना भी आईफोन 8 में देरी का एक कारण हो सकता है।

एप्पल खोलेगा देश में पहला ई-स्टोर, आईफोन समेत अन्स प्रोक्डट्स होंगे सस्ते

आपको याद होगा कि साल 2017 में एप्पल आईफोन की दसवीं सालगिरह बना रहा है। 2007 में ही एप्पल ने अपना पहला आईफोन पेश किया था। ऐसे में टेक जगत में चर्चा बना हुई है कि इस साल एप्पल नए बदलावों व उच्च तकनीक के लैस आईफोन पेश करेगी। अगर आईफोन 8 देर से सामनें आता है तो हो सकता है आईफोन 7एस और आईफोन 7एस प्लस एप्पल के सबसे दमदार फोन साबित हों।