इस हफ्ते डिजिटल रिलीज को तैयार ये फिल्में और सीरीज

ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर हर हफ्ते यूजर्स को नई रिलीज होने वाली वेब सीरीज व फिल्मों का बेसब्री से इंतजार रहते हैं। इसी को देखते हुए हम आपको हर वीक नई ओटीटी रिलीज (New OTT Release) की जानकारी देते हैं। वहीं, ओटीटी दर्शकों के लिए आने भी यह हफ्ता बहुत ही शानदार रहने वाला है। इस हफ्ते विजय की फिल्म ‘वारिसु’ से’वी हैव ए घोस्ट’ जैसी हॉरर फिल्म रिलीज होने के लिए तैयार है। आइए जानते हैं कि कौनसी फिल्म व सरीजी किस प्लेटफॉर्म पर कब स्ट्रीम की जा सकेगी।

28 से 31 मार्च के बीच OTT पर आ रही ये फिल्में व सीरीज

free-ott-apps

 

  • गैसलाइट
  • यूनाइटेड कच्चे
  • मर्डर मिस्ट्री 2
  • विरोध
  • कॉपीकैट किलर

Gaslight


बॉलिवुड एक्टर सारा अली खान की फिल्म गैसलाइट 31 मार्च को डिज्नी हॉट स्टार प्लस पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में सारा के अलावा चित्रांगदा सिंह और विक्रांत मेसी दिखाई देंगे। वहीं, इस फिल्म को रमेश तौरानी, टिप्स फिल्म्स लिमिटेड और अक्षय पुरी ने मिलकर प्रोड्यूस किया और पवन कृपलानी इसके डायरेक्टर हैं।

United Kacche

लंबे समय बाद ओटीटी पर सुनिल ग्रेवर दिखाई देने वाले हैं। इस बार वह जी5 पर कॉमेडी ड्रामा फिल्म United Kachhe लेकर आ रहे हैं। यह फिल्म 31 मार्च को रिलीज होगी। सीरीज ब्रिटेन में ऐसे प्रवासियों की परेशानियां हल्के-फुल्के अंदाज में दिखाया गया है। सुनील इस फिल्म में तेजिंदर टैंगो गिल नाम का किरदार निभा रहे हैं।

Murder Mystery 2

अगर आप बॉलिवुड कंटेंट को पसंद करते हैं तो जेरेमी गरेलिक के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म 31 मार्च से नेटफ्लिक्स पर आ रही है। फिल्म में एडम सैंडलर, जेनिफर एनिस्टन, एलियन कॉवर्ट और ट्रिप विनसन मुख्य भुमिका में हैं।

Virodh

एमएक्स प्लेयर पर नया क्राइम शो विरोध 28 मार्च से स्ट्रीम के लिए मौजूद है। इस शो में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अवैध खनन के धंधे को दिखाया गया है। कहानी का अहम किरदार स्पोर्ट्सवुमन कजरी है, जिसके पिता और भाई की हत्या के बाद उसकी जिंदगी पूरी तरह बदल जाती है।

Copycat Killer

यह जापानी नॉवल से प्रेरित कहानी पर सीरीज है जो कि ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 31 मार्च को रिलीज होगी। सीरीज में एक शातिर कातिल और प्रोसिक्यूटर के बीच चूहे-बिल्ली का खेल दिखाया गया है। हालांकि, सीरीज चीनी भाषा में रिलीज होगी।

ओटीटी पर रिलीज हुईं नया कंटेंट(20 Feb To 26 Feb 2023)

  • Veera Simha Reddy
  • Varisu
  • We Have a Ghost
  • Formula 1: Drive to Survive

Veer Simha Reddy

वीर सिम्हा रेड्डी फिल्म बड़े पर्दे के बाद अब ओटीटी पर रिलीज हो गई है। इस एक्शन पैक्ड फिल्म को 23 फरवरी से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम किया जा सकता है। फिल्म में साउथ के सुपर स्टार Balakrishna का शानदार एक्शन देखने को मिलेगा। अगर आप साउथ की एक्शन फिल्मों के फैन हैं तो यह फिल्म आपको जरूर देखनी चाहिए।

Varisu

तमिल ब्लॉकबस्टर फिल्म को अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जा सकता है। हालांकि, अभी फिल्म को तमिल, तेलुगू एंड मलयालम वर्जन में ही देखा जा सकता है। लेकिन, यह साफ हो गया है कि 8 मार्च को हिंदी भाषी दर्शकों के लिए फिल्म प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है। इस movie में Thalapathy Vijay और Rashmika Mandanna हैं।

We Have a Ghost

इस हफ्ते ओटीटी पर एक्शन के साथ ही डर का माहौल भी पैदा होने वाला है। दरअसल, नेटफ्लिक्स पर We Have a Ghost एक हॉरर फिल्म है जिसमें डेविड हार्बर, जेनिफर कूलिज और एंथनी मैकी अहम भूमिका में हैं। फिल्म 24 फरवरी को रिलीज होगी।

Formula 1: Drive to Survive

Formula 1: Drive to Survive का 5वां सीजन रिलीज को तैयार है। इस सीरीज को नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है। यह नेटफ्लिक्स की ओरिजिनल डॉक्यू-सीरीज का हिस्सा है। वहीं, इस सीरीज के नए सीजन का दर्शकों को काफी दिनों से इंतजार था। इस सीरीज को 24 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर देख सकेंगे

ओटीटी पर रिलीज हुईं नया कंटेंट(13 Feb To 17 Feb 2023)

  • Lost
  • The Night Manager
  • Cirkus
  • The Romantics
  • Malikappuram

Lost


बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम एक बार फिर ओटीटी पर दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए आने वाली है। दरअसल, इस बार उनकी नई फिल्म Lost रिलीज होने को तैयार है। इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी 5 पर 16 फरवरी को रिलीज किया जाएगा। फिल्म को अनिरुद्ध रॉय चौधरी ने डायरेक्ट किया है।

The Night Manager

The Night Manager Web Series इस हफ्ते 17 फरवरी को रिलीज होने वाली है। इस सीरीज को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखा जा सकता है। इस सीरीज में एक बार फिर Anil Kapoor और Aditya Roy Kapur की जोड़़ी दिखाई देने वाली है। एक्शन वेब सीरीज द नाइट मैनेजर इस साल के बहुप्रतीक्षित शोज में से एक है, जिसे देखने के लिए दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है।

Cirkus

बड़े पर्दे पर रिलीज होने के बाद अब Cirkus भी ओटीटी पर रिलीज होने के लिए तैयार है। इस फिल्म में Ranveer Singh के अलावा कई कलाकार मौजूद हैं। डायरेक्टर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के निर्देशन में बनी बॉलीवुड फिल्म सर्कस (Circus) को पिछले साल 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। हालांकि, फिल्म ने बड़े पर्दे पर कुछ खास कमाल नहीं दिखाया था। लेकिन, उम्मीद की जा रही है कि ओटीटी पर यह फिल्म दर्शकों को पंसद आ सकती है।

The Romantics

14 फरवरी यानी वैलेंटाइंस डे पर रिलीज हुई यश चोपड़ा पर बनी डॉक्यूमेंट्री सीरीज ‘द रोमांटिक्स’ दर्शकों को पसंद आ सकती है। इस सीरीज में यश चोपड़ा की विरासत, वाईआरएफ और पिछले 50 सालों में भारतीयों पर इसके प्रभाव को दिखाया गया है। इस डॉक्यूमेंट्री सीरीज को नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है।

Malikappuram

अगर आप साउथ सिनेमा के शौकीन हैं तो डिज्नी प्लस हॉस्टार पर Malikappuram को देखा जा सकता है। इस सीरीज की कहानी काफी शानदार है। यह एक मलयालम एक्शन-ड्रामा फिल्म है जो कि कुछ समय पहले बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी। विष्णु शशि शंकर द्वारा निर्देशित फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में उन्नी मुकुंदन, देवा नंदा और श्रीपथ अभिनीत हैं।

LEAVE A REPLY