OTT दर्शकों के लिए हर बार की तरह ही यह वीकएंड भी खास होने वाला है, क्योंकि डिजिटल प्लेटफॉर्म पर इस बार वेब सीरीज के साथ ही फिल्मों को सीधा रिलीज किया जा रहा है। इस बार शुक्रवार को गोविंदा नाम मेरा, हाफ पैंट्स फुल पैंट्स शो और बिजनेसबाजी रिलीज किए जाने वाला है। अगर आप भी घर पर अपने एंटरटेनमेंट का इंतजाम करना चाहते हैं तो हम आपको इस आर्टिकल में आगे इस हफ्ते रिलीज होने वाली ओटीटी फिल्में और सीरीज की जानकारी देने वाले हैँ। इस द्वारा बताई गई यह लिस्ट आपको बहुत काम आने वाली है।
New OTT Release
- गोविंदा नाम मेरा
- बीस्ट ऑफ बैंगलोर
- हाफ पैंट्स फुल पैंट्स
- बिजनेस बाजी
- कोड नेम तिरंगा
Govinda Naam Mera
इस हफ्ते शुक्रवार 16 दिसंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर गोविंदा नाम मेरा फिल्म को रिलीज किया जा रहा है। यह विक्की कौशल, भूमि पेडनेकर और कियारा आडवाणी की एक कॉमेडी थ्रिलर फिल्म है। इसके अलावा फिल्म का निर्देशन शशांक खेतान ने किया है। वहीं, इस फिल्म का डायरेक्शन करण जौहर ने किया है। यह फिल्म पहले सिनेमाघरों में आने वाली थी, लेकिन, अब इसे सीधा ओटीटी पर आने के लिए तैयार है।
Beast Of Bangalore
क्राइम डॉक्यूमेंट्री सीरीज इंडियन प्रिडेटर के अंदर एक शो को लेकर आया जा रहा है। इस शो का नाम Beast Of Banglore रखा गया है। इस बार इस शो में बैंगलोर में घटित एक क्राइम घटना को दिखाया गया है। आपको याद दिला दें कि इससे पहले नागपुर की दिल दहला देने वाले कहानी को दिखाया गया था, जिसमें भरी अदालत में लगभग 200 महिलाओं ने एक शातिर अपराधी की हत्या कर दी थी।
Half Pants Full Pants
इस वेब सीरीज को 16 दिसंबर को प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जाएगा। हाफ पैंट्स फुल पैंट्स शो में कुल आठ एपिसोड्स को शामिल किया गया है। वहीं, यह सीरीज आनंद सुस्पी के नॉवल का अडेप्टेशन है। वहीं, इसकी कहानी की बात करें तो इसमें उस दौर को दिखाया गया है कि जब मोबाइल और इंटरनेट नहीं थे।
Business Baazi
Shark Tank India की तरह ही बिजनेस से जुड़ा एक शो आने वाला है। यह शो ओटीटी प्लेटफॉर्म MX Player पर 16 दिसंबर को आएगा। हालांकि, इस शो की थीम शार्क टैंक इंडिया से अलग होगी। अगर बात करें बिजनेस बाजी शो की तो इसमें स्कूली बच्चों की टीमें बिजनेस से संबंधित सवालों के जवाब दिए जाएंगे। वहीं, इस शो के होस्ट पर अपारशक्ति खुराना दिखाई देंगे। वहीं, मशहूर कॉमेडियन संकेत भोसले शो में अपने अलग-अलग किरदारों का साथ कॉमेडी का तड़का लगाते नजर आएंगे। वहीं, शो में दौरान Dr. Vivek Bindra भी होंगे।
Code Name Tiranga
सिनेमाघरों में कुछ समय पहले रिलीज हुई Code Name Tiranga को अब ओटीटी पर रिलीज किया जाने वाला है। इस फिल्म को 16 दिसंबर को Netflix पर रिलीज किया जाने वाला है। फिल्म में Parineeti Chopra और Hardy Sandhu लीड रोल में हैं।