A new POCO device (model number 22127PC95I) has been listed on the Indian BIS certification. POCO F5 has the model number 23013PC75I. #POCO pic.twitter.com/NAFloP5Crt
— Mukul Sharma (@stufflistings) December 19, 2022
POCO का एक नया स्मार्टफोन भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) सर्टिफिकेशन साइट पर स्पॉट हुआ है। इस मोबाइल फोन को 22127PC95I मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है जिसकी जानकारी टिपस्टर मुकुलशर्मा द्वारा मिली है। लिस्टिंग में हालांकि इस स्मार्टफोन के नाम या स्पेसिफिकेशन्स की जिक्र नहीं किया गया है, लेकिन इंडिया सर्टिफिकेशन्स पाने वाले इस डिवाईस को लेकर बातें उठ रही है कि पोको ब्रांड जल्द ही कोई नया मोबाइल भारतीय बाजार में उतारने वाला है।
POCO C50
पिछले महीने पोको ब्रांड से जुड़ी खबरें आई थी कि यह कंपनी इंडिया में अपना नया स्मार्टफोन पोको सी50 लॉन्च करने वाला है। हालांकि ऐसा अभी तक हुआ नहीं है और न ही कंपनी ने नए स्मार्टफोन की लॉन्च डिटेल्स अभी शेयर की है। वहीं अब बीआईएस पर लिस्ट हुए नया पोकोफोन को देखकर माना रहा है कि यह मार्केट में पोको सी50 नाम के साथ लाया जा सकता है। फोन की स्पेसिफिकेशन्स अभी सामने नहीं आई है लेकिन आगे आप ग्लोबल मार्केट में मौजूद पोको सी40 की डिटेल्स पढ़ सकते हैं।
POCO C40
इस पोको स्मार्टफोन में 6.71-इंच का HD+ LCD डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजलूशन 1560 x 720 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 60Hz और ब्राइटनेस 400 निट्स है। पोको के इस फोन में सेल्फी कैमरा के लिए वाटरड्रॉप नॉच दी गई है। इसके साथ ही डिस्प्ले Corning Gorilla Glass की प्रोटेक्शन के साथ आती है। यह भी पढ़ें: 50MP कैमरा और 8GB रैम पावर वाला Samsung Galaxy A04 सिर्फ 11999 में लॉन्च, Realme-Redmi हुए हैरान!
POCO C40 स्मार्टफोन को वियतनाम में JLQ JR10 SoC के साथ पेश किया गया था जो Android 11 आधारित MIUI पर रन करता है। फोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इस फोन में 13MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है। इस फोन में 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही फोन सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5MP का फ्रंट स्नाइपर दिया गया है।
कनेक्टिविटी ऑप्शन की बात करें तो फोन में डुअल सिम स्लॉट, 4G, डुअल बैंड WiFi, Bluetooth 5.0, GNSS, और USB Type-C पोर्ट दिया गया है। इसके साथ ही इस फोन में माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट, 3.5mm हेडफोन जैक और रियर माउंटेड फ़िंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। Poco C40 स्मार्टफोन में 6,000mAh की बैटरी के साथ 18W फास्ट चार्ज सपोर्ट दिया गया है।