इस नए रेडमी स्मार्टफोन की जानकारी फिलहाल एक लीक के जरिये ही सामने आई है। एक एफसीसी डॉक्यूमेंट इंटरनेट पर वायरल हो रहा है कि जिसमें Xiaomi 23036RN54G मॉडल नंबर वाले एक मोबाइल फोन का जिक्र किया गया है। डॉक्यूमेंट में कहा गया है कि यह फोन Xiaomi 220733SL मॉडल नंबर वाले डिवाईस का रिब्रांडिड वर्ज़न होगा। पहला वर्ज़न जहां मीडियाटेक हीलियो ए22 प्रोसेसर सपोर्ट करता है वहीं नए वर्ज़न में हीलियो पी35 दिया जाएगा। लीक में ये दोनों ही फोन Redmi A1 बताए जा रहे हैं।
Redmi A1 Price
इंडिया में बिक रहे रेडमी ए1 की बात करें तो यह स्मार्टफोन सितंबर 2022 में भारतीय बाजार में आया था। इस फोन का लॉन्च प्राइस 6,499 रुपये था जो अब घटकर 5,999 रुपये हो गया है। इस फोन में 2जीबी रैम मैमोरी मिलती है जिसके साथ 32जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। Xiaomi Redmi A1 को Light Blue, Black और Light Green कलर में खरीदा जा सकता है। यह भी पढ़ें: 5,000mAh बैटरी और 7GB RAM की ताकत के साथ आया लो बजट स्मार्टफोन Tecno Spark Go 2023, Realme हैरान!
Redmi A1 Specifications
फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स पर नज़र डालें तो यह फोन 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर बना है और 1600 X 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.52 इंच एचडी+ डिसप्ले सपोर्ट करता है। यह वॉटरड्रॉप नॉच स्टाईल वाली स्क्रीन है जिसमें तीन किनारे तो नैरो बेजल्स वाले दिए गए हैं तथा नीचे की ओर चौड़ा चिन पार्ट मौजूद है। Redmi A1 का डायमेंशन 164.9x 76.75×9.09एमएम और वजन 192 ग्राम है।
Redmi A1 एंड्रॉयड 12 पर लॉन्च हुआ है जो मीयूआई के साथ मिलकर काम करता है। यह रेडमी फोन LPDDR4X RAM और eMMC 5.1 Storage फीचर सपोर्ट करता है तथा फोन में 1टीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड लगाया जा सकता है। पावर बैकअप के लिए नए रेडमी मोबाइल फोन में 5,000एमएएच बैटरी दी गई है जो 10वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ मिलकर काम करती है। Redmi A1 डुअल सिम फोन है जो 4जी एलटीई पर काम करता है।
फोटोग्राफी के लिए रेडमी ए1 स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश से लैस एफ/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जिसके साथ एफ/2.2 अपर्चर वाला एक एआई लेंस भी मौजूद है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह स्मार्टफोन एफ/2.2 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। 3.5एमएम जैक सहित इस फोन में ब्लूटूथ 5.0 तथा 2.5 वाईफाई जैसे फीचर्स मिलते हैं।