8 हजार रुपये में आया चाइनीज कंपनी का ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, देखें फीचर्स

Highlights
  • NIU Mavericks NQi EV को चीन में लॉन्च किया गया है।
  • यह बच्चों के लिए लॉन्च किया गया एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है।
  • इसे सिंगल चार्ज में 7.5 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है।

चाइनीज कंपनी NIU ने अपना नया Electric Scooter NIU Mavericks NQi धरेलू मार्केट चीन में लॉन्च कर दिया है। आपको बता दें कि यह बच्चों को ध्यान में रखकर बनाया गया है यानी यह एक बच्चों के चलाने वाला ई-स्कूटर (electric scooter for kids) है, जिसे स्टाइलिश डिजाइन और कम कीमत के अंदर लाया गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी का कहना है कि स्कूटर काफी मजबूत है। आइए आगे आपको इसकी कीमत और फीचर्स केल बारे में सभी जानकारी देते हैं।

NIU Mavericks NQi इलेक्ट्रिक स्कूटर का प्राइस

अगर बात करें इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के प्राइस की तो कंपनी ने Electric Scooter NIU Mavericks NQi को चीन में सिर्फ 699 युआन (लगभग 8,399 रुपये) में पेश किया है। वहीं, कंपनी ने इसे Jingdong (JD.com) पर लिस्ट किया कर दिया है। हालांकि, इसके इंडिया आने की उम्मीद काफी कम है।

niu-ev

NIU Mavericks NQi इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

  • बैटरी: Mavericks NQi 12V4.5A लेड-एसिड बैटरी दी गई है जो कि एक बार चार्ज करने पर अधिकतम 5km/h की गति और 90 मिनट या 7.5km का रन टाइम प्रोवाइड कराती है। इसका मतलब है कि बच्चे बैटरी खत्म होने की चिंता किए बिना स्कूटर को घंटों चला सकते हैं।
  • हल्का वजन: NIU Mavericks NQi इलेक्ट्रिक स्कूटर की सबसे खास बात इसका लाइटवेट डिजाइन है। यह केवल 11 किलोग्राम का है। साथ ही कंपनी ने इसे मेटल से बनाया गया है जिसके ऊपर एक अन्य सख्त परत लगाई गई है जिसे पीपी शेल कहा जा रहा है। इस स्कूटर पर 80 किलोग्राम तक वजन वाले इंसान भी बैठ सकता है।
  • फीचर्स: इसमें यूएसबी और एसडी कार्ड का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा स्कूटर में म्यूजिक प्ले भी किया जा सकता है। साथ ही इसमें एम्बियंट लाइटिंग दी गई है जो कि बच्चों को काफी एट्रेक्ट करेगी।
  • तीन गियर: ई-स्कूटर में आगे ले जाने, रीवर्स चलाने और पार्किंग आदि के तीन गियर दिए हैं। साथ ही इलेक्ट्रिक स्कूटर में ऑग्जिलरी व्हील्स भी दिए गए हैं जिससे कि स्कूटर को स्टेबिलिटी अच्छी मिलती है।

LEAVE A REPLY