मोबाईल जगत के दिग्गज़ ब्रांड नोकिया ने फरवरी में आयोजित हुई मोबाईल वर्ल्ड काग्रेंस में अपने नए स्मार्टफोन और फीचर फोन पेश कर पूरे टेक बाजार में हलचल मचा दी थी। नोकिया ने एक साथ 5 नए मोबाईल फोन लॉन्च किए थे जो विभिन्न बजट के थे। इन स्मार्टफोन में नोकिया 1 सबसे सस्ता एंडरॉयड फोन था। नोकिया 1 की पहली लुक सामनें आने के बाद से ही भारत में इस फोन का इंतजार किया जा रहा था। इस इंतजार को खत्म करते हुए कंपनी ने नोकिया 1 को इंडियन मार्केट में पेश कर दिया है। नोकिया 1 को सिर्फ 5,499 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है जो 28 मार्च से सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा।
नोकिया का मालिकाना हक रखने वाली टेक कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने सॉफ्ट लॉन्च के जरिये नोकिया 1 को भारतीय बाजार में उतारा है। भारत में यह फोन वार्म रेड और डार्क ब्लू कलर वेरिएंट में पेश किया गया है। नोकिया 1 की सबसे बड़ी खासियत यही है कि यह फोन एंडरॉयड गो पर पेश किया गया है। एंडरॉयड गो होने के चलते इस फोन में कम रैम व लो स्पेसिफिकेशन्स होने पर भी यह फास्ट प्रोसेसिंग करने में सक्षम है।
नोकिया 1 को रिलायंस जियो के कैशबैक आॅफर के साथ सिर्फ 3,299 रुपये में पाया जा सकता है। इस फोन की खरीद पर जियो की ओर से आॅफर के तहत 2,200 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है। इस कैशबैक के साथ ही नोकिया 1 पर 60 जीबी अतिरिक्त इंटरनेट बिल्कुल फ्री दिया जा रहा है, जिसके साथ जियो नंबर पर फास्ट 4जी डाटा लुफ्त उठाया जा सकता है। कंपनी की ओर से नोकिया 1 के साथ आर्कषक फोन केस भी दिए जा रहे हैं जिन्हें 450 रुपये चुका कर खरीदा जा सकता है। इनमें अज़ार ग्रे, येलो और पिंक कलर आॅप्शन उपलब्ध है।
नोकिया 1
डिसप्ले: 4.5-इंच डब्ल्यूवीजीए आईपीएस फुलएचडी, गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन
रैम: 1 जीबी
सीपीयू: मीडियाटेक एमटी6737एम
क्लॉक स्पीड: 1.1गीगाहर्ट्ज़ क्वॉड-कोर
एंडरॉयड: एंडरॉयड 8.1 ओरियो (एंडरॉयड गो)
स्टोरेज: 8 जीबी (128 जीबी एक्सपेंडेबल)
रियर कैमरा: 5-मेगापिक्सल डुअल कार्ल ज़ेसिस लेंस, 2एक्स ज़ूम
फ्रंट कैमरा: 2-मेगापिक्सल कार्ल ज़ेसिस लेंस
मल्टीमीडिया: एफएम रेडियो, एमपी3 प्लेयर, 3जीपी/एमपी4 प्लेयर
कनेक्टिविटी: 4जी एलटीई, माइक्रो यूएसबी
सिम: डुअल नैनो सिम
बैटरी: 2,150एमएएच (रिमूवेबल)