नोकिया 9 प्योरव्यू का इंतजार पूरा टेक वर्ल्ड कर रहा है। यह स्मार्टफोन पॉंच रियर कैमरे से लैस होगा जो इसे फोटोग्राफी सेग्मेंट में खास बनाएगा। नोकिया इसी महीने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2019 के मंच से अपने इस स्मार्टफोन को पेश करेगी। नोकिया 9 को लेकर जहां लगातार खबरें सामने आ रही है वहीं इसी ब्रांड के एक और स्मार्टफोन का जानकारी सामने आई है। नोकिया के एक नए स्मार्टफोन को एफसीसी वेबसाइट पर देखा गया है। माना जा रहा है कि यह स्मार्टफोन नोकिया 1 का नया वर्ज़न होगा जिसे कंपनी द्वारा जल्द ही पेश किया जाएगा।
नोकिया के इस आगामी स्मार्टफोन को एफसीसी पर लिस्ट किया गया है। इस लिस्टिंग की जानकारी एमएसपी ने दी है। नोकिया के इस नए स्मार्टफोन को टीए-1123 मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है। माना जा रहा है कि यह स्मार्टफोन नोकिया 1 प्लस नाम के साथ बाजार में दस्तक देगा। एफसीसी की लिस्टिंग में नोकिया 1 प्लस की कई अहम स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा हुआ है जिनमें फोन के डिसप्ले, डिजाईन व कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही फोन की बैटरी की भी जानकारी मिली है।
नोकिया 1 प्लस के डिजाईन की बात करें तो सामने आई फोटो के अनुसार यह स्मार्टफोन बिना किसी नॉच के लॉन्च किया जाएगा। फोन के फ्रंट पैनल पर कोई भी फिजिकल बटन नहीं दिया गया है। डिसप्ले के उपरी ओर मौजूद बॉडी पार्ट पर सेल्फी कैमरा, ईयरपीस और प्रोक्सिमिटी सेंसर दिया गया है। सेंसर के बाई ओर नोकिया का लोगो लगा है। वहीं फोन के बैक पैनल पर फ्लैश लाईट से लैस सिंगल रियर कैमरा दिखाया गया है।
फोन के बैक पैनल पर ही स्पीकर दिया गया है। यहां भी नोकिया लोगो मौजूद है। फोन के नीचले पैनल पर जहां यूएसबी पोर्ट दिया गया है वहीं उपरी ओर आॅडिया जैक मौजूद है। इसी तरह फोन के दाएं पैनल पर वॉल्यूम रॉकर तथा पावर बटन दिया गया है। एफसीसी की लिस्टिंग में बताया गया है कि नोकिया 1 प्लस को 2500एमएएच की बैटरी से लैस कर बाजार में उतारा जा सकता है।
6जीबी रैम, स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर और एंडरॉयड 9 पाई के साथ लॉन्च होगा नोकिया 9 स्मार्टफोन
नोकिया 1 प्लस की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो लीक्स के अनुसार यह फोन 5-इंच की क्यूएचडी एलसीडी डिसप्ले पर पेश किया जाएगा जो 213पीपीआई सपोर्ट करेगी। नोकिया 1 प्लस को क्वॉड-कोर कोर्टेक्स-ए52 सीपीयू के साथ मीडियाटेक एमटी6739डब्ल्यूडब्ल्यू चिपसेट पर लॉन्च किया जा सकता है। उम्मीद है कि एचएमडी ग्लोबल नोकिया 1 के इस नए वर्ज़न को एंडरॉयड वन पर पेश करेगी। फोन की पुख्ता स्पेसिफिकेशन्स के लिए कंपनी की घोषणा का इंतजार किया जा रहा है।