समय के साथ साथ मोबाईल फोन की तकनीक एडवांस होती जा रही है। आज डुअल सेल्फी और डुअल रियर कैमरे वाले स्मार्टफोन बाजार में देखने को मिल रहे हैं। स्मार्टफोन के कैमरा तकनीक को कदम और आगे ले जाते हुए नोकिया अब जल्द ही टेक मंच पर 5 कैमरा सेंसर से लैस स्मार्टफोन पेश करने की तैयारी में है। नोकिया इस स्मार्टफोन को नोकिया 10 नाम के साथ प्रस्तुत कर सकती है, जिसे लेकर बेहद ही चौंकाने वाली खबर सामनें आई है।
नोकिया पावर यूजर की रिपोर्ट के अनुसार नोकिया 10 में 5 रियर कैमरा देखने को मिलेंगे जो फोन के बैक पैनल पर सर्कल यानि गोलाकार प्लेसमेंट वाले होंगे। इस कैमरा सेटअप में 5 कैमरा सेंसर, 1 एलईडी फ्लैश लाईट और ठीक नीचे एक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा। वेबसाइट ने नोकिया 10 के रियर कैमरा सेटअप का एक स्कैच भी शेयर किया है जिसमें इस माड्यूल का साफ देखा जा सकता है। कहा गया है कि ये कैमरा सेंसर एक सर्कल में घुमेंगे और आब्जेक्ट की आवश्यक कंडिशन को देखते हुए अपनी अपर्चर, ज़ूम व शटर स्पीड जैसी क्षमताओं का प्रयोग करेंगे।
रिपोर्ट की मानें तो ये कैमरा सेंसर कार्ल जेसिस के होंगे। रिपोर्ट में कहा गया है कि नोकिया का मालिकाना हक रखने वाली एचएमडी ग्लोबल अभी नोकिया 10 पर काम कर रही है और इस फोन को साल के अंतिम 6 महीनें के दौरान अंर्तराष्ट्रीय मंच पर पेश किया जाएगा। बताया गया है कि यह फोन बेहद ही दमदार स्पेसिफिकेशन्स से लैस होगा और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट पर रन करेगा।
नोकिया 10 को लेकर सामनें आए लीक के अनुसार यह फोन 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली बेज़ल लेस डिसप्ले पर पेश किया जाएगा तथा फोन के फ्रंट और बैक दोनों पैनल पर ग्लास के बने होंगे। बहरहाल इस फोन को लेकर सामनें आई जानकारियों को अभी महज़ के लीक के तौर ही लिया जा रहा है। लेकिन यदि नोयिका 10 5 रियर कैमरा के साथ आता है तो यह मोबाईल जगत की एक और नई शुरूआत होगी।