नोकिया के स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी HMD Global के अपकमिंग फ्लैगशिप फोन को लेकर खबर सामने आई थी। इसमें बताया गया था कि कंपनी Nokia 10 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। वहीं, अब Nokia 10 PureView (संभावित नाम) की ऑफिशियल घोषणा से पहले इसके लुक और डिजाइन के साथ ही प्रोसेसर की जानकारी सामने आई है। दरअसल, एक लीक में नोकिया के इस अपकमिंग स्मार्टफोन की झलक देखने को मिली है, जिससे पता लगा है कि इस फोन में पावरफुल और लेटेस्ट Snapdragon 875 SoC प्रोसेसर होगा।
इसके अलावा NokiaPowerUser की रिपोर्ट के अनुसार इसका फ्रेम स्टेनलेस स्टील का होगा। इतना ही नहीं सैफायर ग्लास डिसप्ले वाले इस फोन में मल्टी कैमरा सेटअप होगा, जो कि Zeiss ऑप्टिक्स से लैस होगा। माना जा रहा है कि यह कंपनी के Nokia 9.3 PureView का सक्सेसर हो सकता है। हालांकि, Nokia 9.3 PureView भी अब तक लॉन्च नहीं हुआ है और इसका लंबे समय से इंतजार हो रहा है। इसे भी पढ़ें: Nokia लाया एक और सस्ता 4G स्मार्टफोन, कीमत सिर्फ 6,500 रुपये के करीब
वहीं नोकिया 10 प्योरव्यू के लॉन्च डेट की घोषणा की जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन, कहा जा रहा है कि इसे अगले साल पेश किया जा सकता है। हुई है, ऐसे में माना जा रहा है कि इसे अगले साल जून तक लॉन्च किया जा सकता है। नोकिया के इस फोन के दम पर सैमसंग और हुवावे के प्रीमियम स्मार्टफोन को चुनौती पेश करेगी।
गूगल पिक्सल जैसा होगा Nokia 10
कुछ सम पहले सामने आए इस डॉक्यूमेंट में जानकारी मिली थी कि नोकिया कंपनी गूगल के साथ पार्टनरशिप के बारे में सोच रही है। इससे उम्मीद लगाी जा रही नोकिया 10 स्मार्टफोन गूगल पिक्सल जैसा हो सकता है। हालांकि, किसी भी बात की अभी पुष्टी नहीं हुई है। इसे भी पढ़ें: Nokia C3 रिव्यू: स्मार्ट OS के साथ नोकिया का अहसास, लेकिन फीचर्स में थोड़ा पीछे

नोकिया 6.3 और नोकिया 7.3 5G हो सकते हैं लॉन्च
गौरतलब है कि कंपनी इस साल के खत्म होने से पहले नोकिया 6.3 और नोकिया 7.3 5G को भी लॉन्च कर सकती है। वहीं, कंपनी नोकिया 9.3 फ्लैगशिप स्मार्टफोन को भी पेश कर सकती है। लीक रिपोर्ट्स के अनुसार इस फोन में कंपनी इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और पेंटा-लेंस कैमरा सेटअप जैसे फीचर्स दे सकती है।
अंकित का मानना है कि तकनीक डरने की नहीं सीखने की चीज है। इसके बारे में आप जितना जानेंगे उतनी ललक बढ़ेगी। इसी ललक और सीखने की चाह ने इन्हें तकनीकी जगत से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। अंकित दीक्षित ने अपने करियर की शुरुआत न्यूज़ 18 से की थी और वर्ष 2016 में ये बीजीआर इंडिया से जुड़े। इन्हें न सिर्फ टेक न्यूज की अच्छी समझ है बल्कि टिप्स एंड ट्रिक्स और रिव्यू में भी अच्छी जानकारी भी है। अब अंकित 91मोबाइल्स के साथ जुड़े हैं यहां भी कुछ नया करने की सोच के साथ काम कर रहे हैं।