Nokia 2.2 रिव्यू: परफॉर्मेंस के मामले में बेहद पीछे है यह फोन

पिछले एक महीने में एचएमडी ग्लोबल ब्रांड नोकिया ने भारतीय बाजार में तीन फोन लॉन्च किए हैं। कंपनी ने सबसे पहले Nokia 4.2, फिर Nokia 3.2 और अब Nokia 2.2 को उतारा है। 4.2 जहां कॉम्पैक्ट डिजाइन में एक अच्छा फोन है। वहीं 3.2 को बड़ी स्क्रीन के साथ कम कीमत में पेश किया गया है। रही बात Nokia 2.2 की तो यह आरंभिक स्तर का फोन है जो एंडरॉयड वन इंटीग्रेशन के साथ आया है। भाारतीय बाजार में नोकिया 2.2 का प्राइस 7,999 रुपये है। हालांकि इस बजट में भी फोन के लिए चुनौतियां कम नहीं हैं। क्योंकि शाओमी और रियलमी सहित कई कंपनियों के फोन उपलब्ध हैं जो इसे कड़ी टक्कर देने का दम रखते हैं। तो चलिए अपने इस छोटे से रिव्यू में हम देखते हैं कि नोकिया 2.2 सिर्फ बड़ा नाम लेकर आया है या फिर फोन के काम भी बड़े हैं।

डिजाइन
nokia 2.2 review in hindi

Nokia 2.2 को पॉलिकार्बोनेट प्लास्टिक डिजाइन में पेश किया गया है। फोन का डिजाइन कॉम्पैक्ट है और जिन्हें छोटे फोन पसंद हैं उन्हें काफी अच्छा लगेगा। साइड पैनल काफी स्मूथ है ऐसे में पकड़ने में आपको काफी अच्छा अहसास कराएगा। जहां आज यूनिबॉडी डिजाइन का चलन है वहीं इस फोन का बैक पैनल आप खोल सकते हैं और खुद से बैटरी बदल सकते हैं। बल्कि सिम स्लॉट और माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी कवर के नीचे ही दिया गया है। बहुत दिनों बाद कोई ऐसा फोन देखने को मिला जिसका बैक पैनल खुद खोला जा सके। इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy M40 रिव्यू: ऑलराउंडर परफॉर्मेंस

हार्डवेयर बटंस पर नज़र डालें तो हाल में लॉन्च नोकिया के अन्य फोंस की तरह इसमें भी आपको डेडिकेटेड गूगल असिस्टेंट बटन मिलेगा जो बाईं ओर उपलब्ध है। वहीं दाईं ओर पावर और वॉल्यूम बटन दिया गया है। फोन में सभी बटंस तक उंग्लियां आसानी से पहुंच जाती हैं इस कारण उपयोग में काफी आसान हैं। पिछले पैनल पर आप जाते हैं तो कैमरा, साथ में फ्लैश, थोड़ा नीचे नोकिया लोगो और सबसे नीचे लाउडस्पीकर दिखाई देगा। यहां पर डिजाइन में थोड़ी कमी कही जाएगी। क्योंकि आज-कल कंपनियों ने पीछे से स्पीकर इसलिए हटा दिया है क्योंकि फोन रखने में आवाज दब जाती है। इसे भी पढ़ें: Oneplus 7 Pro रिव्यू : दमदार परफॉर्मेंस लेकिन कीमत की वजह से रह जाता है पीछे

nokia 2.2 review in hindi

दूसरी कमियों को देखें तो भले ही फोन कॉम्पैक्ट है लेकिन बिल्ट क्वालिटी इस बार बहुत अच्छी नहीं लगी और पैनल पर उंग्लियों के निशान भी काफी ज्यादा पड़ रहे थे। इससे यह बहुत जल्दी गंदा हो रहा था। इसे भी पढ़ें: Google Pixel 3a और Pixel 3a XL Review : कमाल का कैमरा और स्मूथ यूआई लेकिन थोड़ा महंगा\

डिसप्ले
nokia 2.2 review in hindi

Nokia 2.2 स्मार्टफोन में 5.71-इंच का एचडी+ (720 x 1520 पिक्सल रेजल्यूशन) डिस्प्ले है, जिसका ऑस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। कंपनी ने इसे वॉटर ड्रॉप नॉच के साथ पेश किया है। इस बजट में वॉटर ड्रॉप नॉच के साथ बहुत कम ही फोन उपलब्ध हैं। हालांकि नॉच डिसप्ले के बावजूद भी काफी बेज़ल नज़र आते हैं। खास कर नीचे में। वहीं नॉच पर भी काफी मोटा सा ब्लैक बेज़ल है जिस वजह से काफी बड़ा होल स्क्रीन पर दिखाई देता है।

फोन के डिसप्ले क्वालिटी की बात करें तो अच्छा है लेकिन अब तक जो नोकिया फोन में हमनें देखा है उस तरह का नहीं मिला। थोड़ा डल था। वहीं इस फोन को यदि आप धूप में ले जाते हैं तो भी समस्या होगी।

हार्डवेयर
nokia-2-2-volume

नोकिया 2.2 को कंपनी ने मीडियाटेक हेलियो A22 चिपसेट पर पेश किया है। फोन में 2.0गीगाहट्र्ज का कोर्टेक्स-ए53 क्वॉड-कोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही पावरवीआर जीई8320 जीपीयू है। भारतीय बाजार में यह फोन 2जीबी और 3जीबी रैम के साथ उपलब्ध है। वहीं मैमोरी ऑप्शन 16जीबी और 32जीबी दिया गया है। फोन में 400 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट है।

रही बात परफॉर्मेंस की तो इस मामले में यह काफी पीछे है। फोन के उपयोग के दौरान साधारण टास्क का उपयोग करने में भी लैग कर रहा था। इससे पहले भी हम नोकिया फोन का उपयोग कर चुके हैं जिनमें स्पेसिफिकेशन तो साधारण हैं लेकिन परफॉर्मेंस में काफी स्मूथ हैं जबकि नोकिया 2.2 के साथ ऐसा अनुभव नहीं रहा।

nokia 2.2 review in hindi

हमने इस पर अस्फाल्ट 9 गेम को रन किया। गेम इंस्टॉल होने के बाद ओपेन होने में यह काफी समय ले रहा था। हालांकि ओपेन हो जाने के बाद खेलने के दौरान थोड़ी परेशानी हुई लेकिन रन कर रहा था। थोड़े फ्रेम ड्रॉप भी थे।

ऑपरेटिंग सिस्टम
nokia 2.2 review in hindi

यह फोन एंडरॉयड 9 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करता है और इसमें एंडरॉयड वन इंटीग्रेशन है। फोन में स्टॉक एंडरॉयड देखने को मिलेगा। होम स्क्रीन पर सिर्फ एक कंट्रोल बटन मिलेगा। उसी से आप टास्क मैनेजर और मेन्यू को ओपेन कर सकते हैं। कंट्रोल बटन को थोड़ा स्लाइड करेंगे तो टास्क मैनेजर और पूरा उपर की ओर स्लाइट करेंगे तो मेन्यू सामने आ जाएगा। उपयोग में तो यह आसान है लेकिन इसका धीमा प्रोसेसिंग आपको परेशान करेगा।
nokia-2-2-os

हां इसमें कुछ अच्छाईयां भी हैं। गूगल असिस्टेंट का इंटीग्रेशन अच्छा है और यह सर्च को आसान बनाता है। एंडरॉयड वन होने की वजह से दो साल का अपडेट भी मिलेगा। इसके अलावा बेकार के प्रीलोडेड ऐप्स आपको नहीं मिलेंगे। गूगल ऐप्स हैं जिनका उपयोग आप अक्सर करते हैं।

कैमरा
nokia-2-2-camera

Nokia 2.2 के फोटोग्राफी के लिए 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है और यह एफ/2.2 अपर्चर के साथ आता है।आज डुअल कैमरे के चलन में यह कम लगेगा। वहीं सेल्फी के लिए 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन का कैमरा बिल्कुल बेसिक है। सेटिंग में आपको रेजल्यूशन, लोकेशन और ब्रस्ट शॉट का ऑप्शन मिलेगा। इसके साथ ही एचडीआर दिया गया है लेकिन वह किसी काम का नहीं है।

रही बात क्वालिटी की तो फ्रंट हो या बैक औसत दर्जे की फोटो क्लिक करता है। फोन में फुल एचडी रेजल्यूशन में वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं यह अच्छी बात है।

कनेक्टिविटी
nokia-2-2-sim

फोन में डुअल सिम के साथ 4जी सपोर्ट है। इसके अलावा ब्लूटूथ, वाईफाई व ओटीजी जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स मौजूद है। डाटा ट्रांसफर व चार्जिंग के लिए माइक्रो यूएसबी 2.0 है। यहां भी आप फिंगरप्रिंट स्कैनर की कमी महसूस करेंगे। हालंकि फेस अनलॉक है लेकिन उसका उपयोग अपने समय की बर्बादी करना है। बहुत ज्यादा धीमा है और अक्सर फेल हो जाता है।

बैटरी
nokia-2-2-battery
पावर बैकअप के लिए इस फोन में 3,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। हालांकि यह कम लगेगा लेकिन बैटरी बैकअप अच्छा है। एक पूरा दिन आराम से निकाल देता है। इसमें फास्ट चार्जिंग नहीं है लेकिन लगभग दो घंटे में यह फोन पूरा चार्ज हो जाता है। ऐसे में आपको परेशानी नहीं होगी।

कीमत
nokia-2-2-box
Nokia 2.2 के 2जीबी रैम और 16जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत फिलहाल 7,699 रुपये है। वहीं 3जीबी रैम व 32जीबी मैमोरी वेरिएंट को 8,699 रुपये की कीमत पर बाजार में उतारा गया है। 30 जून तक इस फोन को 6,999 रुपये और 7,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है। फोन के साथ Jio यूजर्स को 2,200 रुपये का कैशबैक बेनिफिट और 100जीबी अतिरिक्त डाटा भी प्राप्त होगा। हालांकि यह ऑफर आज हर फोन के साथ उपलब्ध है ऐसे में बड़ा नहीं कहा जाएगा।

निष्कर्ष
फोन के प्राइस स्पेसिफिकेशन और फीचर्स देखने के बाद कहा जा सकता है कि इसकी खरीदारी नुकसान भरा सौदा हो सकता है। डिजाइन में वाटरड्रॉप नॉच को छोड़ दें तो बाकी साधारण है। वहीं स्पेसिफिकेशन औसत दर्जे का है और परफॉर्मेंस से तो काफी निराशा हुई। ओएस अपडेट मिलेगा लेकिन उसका कोई फायदा है नहीं जब फोन ही धीमा है। ऐसे में रियलमी सी2 या रेडमी 6ए का चुनाव करना ज्यादा बेहतर होगा।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY