नोकिया का मालिकाना हक रखने वाली टेक कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने कल ही एक मीडिया इन्वाईट शेयर किया था। इस मीडिया इन्वाईट में बताया गया था कि आने वाली 29 मई को कंपनी रशिया में एक ईवेंट का आयोजन करने जा रही है जिसमें नोकिया ब्रांड के नए स्मार्टफोन पेश किये जाएंगे। कंपनी ने हालांकि किसी भी स्मार्टफोन के नाम से पर्दा नहीं उठाया है लेकिन लॉन्च के दो हफ्ते ही नोकिया के आगामी स्मार्टफोन की फोटो सामनें आ गई है।
वेबसाइट बाइडू पर नोकिया के इस आगामी स्मार्टफोन की फोटो को देखा गया है। रिपोर्ट में अंदेशा जताया गया है कि फोटो में दिखाया गया स्मार्टफोन एचएमडी ग्लोबल द्वारा 29 मई को पेश किए जाने वाले स्मार्टफोन में से एक नोकिया 3.1 है। फोटो में फोन का बैक पैनल दिखाया गया है जो व्हाईट कलर का है। फोन के बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप दिखाया गया है तथा साथ ही नोकिया का लोगो लगा हुआ है।
कथित नोकिया 3.1 का रियर कैमरा वर्टिकल शेप का है। कैमरा सेटअप के ठीक नीचे राउंड शेप में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। खास बात यह भी है कि नोकिया 3.1 के बैक पैनल पर एंडरॉयड वन का ठप्पा भी लगाया गया है, जिससे साफ हो जाता है कि नोकिया का यह आने वाला फोन एंडरॉयड वन पर पेश होगा।
29 मई को है नोकिया का ईवेंट, लॉन्च हो सकते हैं नोकिया 2, नोकिया 3 और नोकिया 5 के 2018 वर्ज़न
डिजाईन की बात करें तो फोटो में दिखाया गया है नोकिया 3.1 काफी चौड़ा नज़र आया है। बहरहाल फोटो में दिखाया गया स्मार्टफोन सच में नोकिया 3.1 है या नहीं इस बारें में अभी कुछ भी पुख्ता नहीं कहा जा सकता है। गौरतलब है कि आने वाली 29 मई को नोकिया ब्रांड के तीन फोन रशिया में लॉन्च किए जा सकते हैं जिनमें नोकिया 3.1 के साथ ही नोकिया 2.1 और नोकिया 5.1 शामिल हो सकते हैं।