Nokia ने पिछले महीने अपने इंडियन फैन्स के लिए देश में दो सस्ते स्मार्टफोन लॉन्च किए थे। कंपनी की ओर से Nokia 3.2 और Nokia 4.2 स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में उतारा गया था। वॉटरड्रॉप नॉच पर बने ये दोनों ही स्मार्टफोन बेहद ही स्टाईलिश लुक वाले हैं जिन्हें कंपनी द्वारा लो बजट सेग्मेंट में उतारा गया था। फोन लॉन्च को जहां अभी एक महीना भी पूरा नहीं हुआ है वहीं अपने फैन्स को तोहफा देते हुए कंपनी ने Nokia 3.2 और Nokia 4.2 दोनों ही स्मार्टफोंस की कीमतों में कटौती कर दी है।
Nokia 4.2 को जहां कंपनी द्वारा सिंगल में लॉन्च किया गया था वहीं Nokia 4.2 को कंपनी द्वारा दो रैम वेरिएंट्स में बाजार में उतारा गया था। कंपनी अब इन दोनों ही सस्ते स्मार्टफोंस पर 500 रुपये की छूट दे रही है। सबसे पहले Nokia 4.2 की बात करें तो यह स्मार्टफोन 3जीबी रैम के साथ 32जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है जिसे 10,990 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था। वहीं अब खास ऑफर के तहत इस स्मार्टफोन को 10,490 रुपये में खरीदा जा सकता है।
Nokia 3.2 की बात करें तो इस फोन का 2जीबी रैम व 16जीबी स्टोरेज वेरिएंट कंपनी द्वारा 8,990 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था। वहीं फोन के 3जीबी रैम व 32जीबी मैमोरी वेरिएंट को 10,790 रुपये की कीमत पर बाजार में उतारा गया था। कंपनी द्वारा चलाए गए ऑफर के तहत Nokia 3.2 के 2जीबी रैम + 16जीबी मैमोरी वेरिएंट को 8,490 रुपये तथा 3जीबी रैम + 32जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 10,290 रुपये में खरीदा जा सकता है।
यह है ऑफर
कंपनी द्वारा Nokia 4.2 और Nokia 3.2 पर चलाए गए ऑफर की बात करें तो यह सीमित समय के लिए लाया गया है जो 30 जून तक ही वैध होगा। इस तारीख से पहले नोकिया के ये दोनों स्मार्टफोन खरीदे जाने पर सीधे 500 रुपये की छूट प्राप्त होगी। ऑफर के तहत Nokia 4.2 और Nokia 3.2 खरीदने के लिए कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से ही शॉपिंग करनी होगी। लगे हाथ आपको बता दें फ्लिपकार्ट पर Nokia 3.2 के 3जीबी रैम वेरिएंट को 9,499 रुपये में बेचा जा रहा है। वहीं फोन के 2जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 8,990 रुपये ही है।
Nokia 4.2
कंपनी की ओर से इस फोन 5.71-इंच का एचडी+ डिसप्ले दिया गया है, जिसका स्क्रीन रिजोल्यूशन 720X1520 पिक्सल है। वहीं, स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। इसके साथ ही फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर दिया गया है। डिवाइस में 3जीबी रैम+32जीबी इंटरनल स्टोरेज का कॉम्बिनेशन दिया गया है। साथ ही डिवाइस की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 400जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा फोन में फोटोग्राफी को लेकर रियर पर 13-मेगापिक्सल + 2-मेगापिकक्सल का डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें 8-मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। साथ ही फोन में पावर बैकअप के लिए 3,000एमएएच की बैटरी दी गई है। इतना ही नहीं फोन ऑउट ऑफ द बॉक्स ऐंड्रॉयड 9 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करता है।
Nokia 3.2
यह फोन भी 19:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली वॉटरड्रॉप नॉच डिसप्ले पर पेश किया गया है। यह फोन 720 x 1520 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.26-इंच एचडी+ स्क्रीन सपोर्ट करता है। यह फोन भी एंडरॉयड 9 पाई आधारित एंडरॉयड वन वर्ज़न पर पेश किया गया है। जो क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 429 चिपसेट पर रन करेगा। फोटोग्राफी के लिए नोकिया 3.2 एफ/2.2 अपर्चर वाला 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा तथा सेल्फी के लिए एफ/2.2 अपर्चर वाला 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। Nokia 3.2 के बैक पैनल पर भी फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है तथा साथ ही यह फोन फेस अनलॉक फीचर सपोर्ट करता है। डुअल सिम, 4जी वोएलटीई के साथ ही इस फोन में पावर बैकअप के लिए 4,000एमएएच की बैटरी दी गई है।