Nokia की लाइसेंस धारक कंपनी HMD Global ने हाल ही में इंडिया में अपने दो नए स्मार्टफोन्स को पेश किया था। वहीं, अभी भी नोकिया के कई फोन्स हैं, जिनका लॉन्च होना बाकि है। ऐसे ही हैंडसेट्स में से एक है Nokia 3.4 स्मार्टफोन। इस अपकमिंग फोन को लेकर कई लीक व जानकारियां सामने आ चुकी हैं। कुछ समय पहले ही नोकिया डॉक्टर स्ट्रेंज उर्फ नोकिया 3.4 की प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा गीकबेंच पर हुआ था। बजट कैटगरी में आने वाले इस फोन में 3 जीबी रैम, एंड्रॉइड 10 और स्नैपड्रैगन 460 चिपसेट होने की खबर मिली थी। अब डिवाइस Nokia 3.4 के कथित रेंडर (ग्राफिक्स से बनी तस्वीर) को एक टिप्सटर द्वारा जारी किया गया है।
IFA 2020 में हो सकता है लॉन्च
DoctorStrange कोडनेम वाले इस फोन को IFA 2020 ट्रेड शो में Nokia 2.4 के साथ लॉन्च कर किया जा सकता है। बता दें कि यह ट्रेड शो 3 सितंबर से 5 सितंबर को बर्लिन में आयोजित होना है। हालांकि, इसकी लॉन्चिंग को लेकर कंपनी द्वारा कोई घोषणा नहीं की गई है। वहीं, अगर बात करें फोन के रेंडर्स की तो इससे इशारा मिला है कि फोन में सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल और होल-पंच स्क्रीन डिज़ाइन हो सकता है। इसे भी पढ़ें: सिर्फ 7,499 रुपये में लॉन्च हुआ Nokia C3, क्या लो बजट में दे पाएगा Realme-Xiaomi को चुनौती
डिजाइन
नोकिया ब्रांड के नामी टिप्सटर हिकारी केलिक्स का द्वारा शेयर किए गए इन रेंडर्स की ओर देखें तो इससे पता चलता है कि फोन होल-पंच डिस्प्ले के साथ आएगा। फोन में टॉप के साथ राइट और लेफ्ट में भी काफी कम बेजल्स होंगे। हालांकि, हैंडसेट्स में चिन पार्ट मौजूद है। वॉल्यूम रॉकर बटन दाएं और पावर बटन मोबाइल के बाएं पैनल पर फिट है। वहीं, बैकपैनल पर सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल होगा। इसमें तीन इमेज सेंसर्स और एलईडी फ्लैश को प्लेस किया जाएगा। रेंडर से कैमरा मॉड्यूल के नीचे फिंगरप्रिंट सेंसर की मौज़ूदगी की जानकारी मिलती है।
एक ट्वीट में केलिक्स ने दावा किया कि उसके पास नोकिया 3.4 की वास्तविक तस्वीर हैं। लेकिन, वह सुरक्षा कारणों से इसे साझा नहीं कर रहे और रेंडर इन्हीं तस्वीरों पर आधारित है। इसे भी पढ़ें: चीनी कंपनियों को टक्कर देने इंडिया आया सस्ता Nokia 5.3, जानें क्या है प्राइस
स्पेसिफिकेशन्स
गीकबेंच लिस्टिंग के अनुसार नोकिया 3.4 में स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर और 3 जीबी रैम होगा। इसके अलावाGSMArena की रिपोर्ट के अनुसार फोन में गूगल असिस्टेंट के लिए अलग बटन दिया जा सकता है। वहीं, Nokia 3.4 में 6.5 इंच का एचडी+ डिसप्ले कटआउट और 19:9 आस्पेक्ट रेशियो होगा। इतना ही नहीं फोन में रियर पर सर्कुलर कैमरा सेटअप होगा, जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल सेकेंडरी कैमरा और 5 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा हो सकता है। साथ ही फोन में पावर बैकअप के लिए 4,000 एमएएच बैटरी 10 वॉट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकती है।