नोकिया ब्रांड के तीन एंडरॉयड स्मार्टफोन देश में लॉन्च किए जा चुके हैं। तीनों ही फोन्स को भारतीय यूजर्स द्वारा काफी पंसद किया जा रहा है। वहीं नोकिया भी अपने यूजर्स को ध्यान में रखते हुए अपने स्मार्टफोन्स को अपडेट कर रही है। कंपनी द्वारा एक ओर जहां नोकिया 3 में एंडरॉयड नुगट अपडेट शुरू कर दिया है वहीं नोकिया 6 के लिए सिक्योरिटी पैच भी जारी कर दिया है।
इस तरह आप कर सकते हैं नकली शाओमी फोन की पहचान
पहले बात की जाए नोकिया 3 की तो एचएमडी ग्लोबल ने फोन के लॉन्च के बाद ही दिया था कि अगस्त के अंत तक नोकिया 3 के लिए नए एंडरॉयड ओएस अपडेट दे दिए जाएंगे। कथन के अनुसार नोकिया 3 को अपडेट मिलने शुरू हो गए है। कंपनी के चीफ प्रोडक्ट आॅफिसर ने अपने ट्वीटर अकाउंट के भी इस बात की जानकारी दी है।
Got a few questions on this so wanted to confirm that #Nokia3 will receive 7.1.1 update by end of August. @nokiamobile
— Juho Sarvikas (@sarvikas) July 29, 2017
एंडरॉयड नुगट अपडेट के बाद अब माना जा रहा है कि नोकिया ब्रांड के स्मार्टफोन नोकिया 3, नोकिया 5 तथा नोकिया 6 अब जल्द ही एंडरॉयड ओरियो पर भी अपडेट हो सकते हैं। वहीं दूसरी ओर नोकिया 6 को भी सॉफ्टवेयर अपडेट में अब गूगल सिक्योरिटी एंडरॉयड पैच मिल रहा है। बता दें कि इस सिक्योरिटी पैच से अपडेट होने के बाद नोकिया 6 और भी ज्यादा सिक्योर हो जाएगा और हैकिंग का खतरा कम रहेगा।
नोकिया 6 ही यह नई अपडेट 162.3एमबी है और इसमें सिक्योरिटी पैच के साथ ही क्विक एक्शन बटन, सिक्टम स्टैबिलिटी और वाईफाई कम्पैबिलिटी भी बेहतर होकर मिलेंगे। लगे हाथ ही आपको बता दें कि भारत में नोकिया 6 की पहली सेल 24 अगस्त को हुई थी और अमेज़न पर सेल शुरू होने के कुछ की सेकेंड में इस फोन का सारा स्टॉक खत्म हो गया था।