पिछले महीने ही एचएमडी ग्लोबल द्वारा चीन में अपने नोकिया 6 एंडरॉयड फोन को लॉन्च कर दिया। इसके बाद से ही नोकिया के दूसरे फोन की चर्चा शुरू हो गई है। अब तक मिली सूचना के अनुसार कंपनी पी1 और नकिया 8 के बाद एन सीरीज के फोन उतारने की योजना बना रही है लेकिन आज एक नई खबर सामने आई है। जिसे नोकिया फैंस के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं कहा जा सकता प्राप्त सूचना के अनुसार कंपनी नोकिया का सबसे प्रचलित फोन में से एक 3310 को फिर से लॉन्च कर सकती है।
वेंचरबीट द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कंपनी मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस में सप्राइज के तौर पर नोकिया 3310 हैंडसेट को पेश कर सकती है। यह वही हैंडसेट है जिसने नोकिया को एक नया मुकाम देने में सफल हुआ था। बेहतर बिल्ट क्वालिटी और शानदार बैटरी बैकअप की बदौलत यह उस वक्त यह फोन हर किसी के पास देखने को मिल जाता था।
HMD Global will launch the Nokia 3, 5 and 6 at MWC, plus a 3310 homage https://t.co/lYHtSoagIt pic.twitter.com/GhZXuB0E5u
— Evan Blass (@evleaks) February 13, 2017
खास बात यह कही जा सकती है कि इस बार भी नोकिया का 3310 मोबाइल एक फीचर फोन ही होगा। कंपनी का एंडरॉयड फोन का सेग्मेंट अगल है। यह फोन कीपैड के साथ लॉन्च होगा। हालांकि अब तक फोन के डिजाइन और फीचर के बारे में बहुत ज्यादा खुलासा नहीं हुआ है।
जहां तक पुराने नोकिया 3310 फोन की बात है तो यह कई मामलों में खास था। बेहतर बैटरी बैकअप और शानदार बिल्ट क्वालिटी की बदौलत इसे लोगों ने काफी पसंद किया था।