नोकिया ने आज एक बार फिर इंडिया में कमबैक करते हुए भारतीय बाजार में अपने चार फोन्स को पेश किया है। भारतीय स्मार्टफोन बाजार में वापसी कर रहा नोकिया एक समय पर इंडिया में सबसे अधिक बिकने वाला ब्रांड था। कंपनी ने आज आयोजित किए गए इवेंट के दौरान Nokia 5.3, Nokia C3, Nokia 125 और Nokia 150 फीचर फोन को पेश किया है। अगर बात करें नोकिया 5.3 की तो पिछले दिनों नोकिया की आधिकारिक वेबसाइट पर फोन की सभी डिटेल्स सार्वजनिक हो गई हैं। वहीं, आज कंपनी ने इसे ऑफिशियल तौर पर कीमत का भी खुलासा कर दिया है। आइए इस पोस्ट में आगे जानते हैं Nokia 5.3 की सभी जानकारी।
डिजाइन
Nokia 5.3 को कंपनी की ओर से वॉटरड्रॉप नॉच पर पेश किया गया है जिसके तीन किनारे बेज़ल लेस हैं। लेकिन, बॉटम की ओर हल्का सा चिन पार्ट मौजूद है। इसी चिन पर ‘Nokia’ की ब्रांडिंग प्लेस की गई है। फोन के बैक पैनल पर राउंड शेप का रियर कैमरा सेटअप बीच में मौजूद है। इसेक अलावा फोन का डायमेंनशन 164.3 x 76.6 x 8.5एमएम और वज़न 180ग्राम है। कंपनी ने नोकिया 5.3 को Cyan, Sand और Charcoal कलर में लॉन्च किया है।
स्पेसिफिकेशन्स
नोकिया 5.3 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह फोन 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर बना है जो 6.55 इंच की एचडी+ वॉटरड्रॉप नॉच डिसप्ले के साथ आता है। डिसप्ले की सुरक्षा के लिए इसे 2.5डी कर्व्ड ग्लास से प्रोटेक्ट किया गया है। इसके अलावा Nokia 5.3 को एंडरॉयड 10 ओएस पर पेश किया गया है जो आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 665 चिपसेट पर रन करता है।
फोन में 4 जीबी रैम मैमोरी व 6 जीबी रैम मैमोरी शामिल है। वहीं फोन में 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। डिवाइस की मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Nokia 5.3 क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करता है जो बैक पैनल पर बीच में राउंड शेप में दिया गया है। इस सेटअप में एफ/1.8 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर, 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मौजूद है। इसी तरह सेल्फी के लिए यह फोन एफ/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।
Nokia 5.3 डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। 3.5एमएम जैक और बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही सिक्योरिटी के लिए जहां फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं यह फोन फेस अनलॉक फीचर भी सपोर्ट करता है। इसी तरह पावर बैकअप के लिए नोकिया 5.3 में 4,000एमएएच की बैटरी दी गई है।
कीमत
डुअल सिम Nokia 5.3 की सेल 25 अगस्त से अमेजन इंडिया और कंपनी की ऑफिशियल साइट पर की जाएगी। अगर बात करें कीमत की तो फोन के 4GB/64GB और 6GB/64GB की कीमत क्रमश: 13,999 रुपए व 15,499 रुपए है। Nokia 5.3 फिलहाल Nokia.com और अमेजन पर प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है। अमेजन इंडिया से फोन खरीदने पर जियो सब्सक्राइबर्स को 4,000 रुपए के लाभ मिलेंगे।