Nokia ने पिछले हफ्ते ही बताया था कि कंपनी इंडिया में अपना नया स्मार्टफोन Nokia 3.4 लाने की तैयारी कर रही है। नोकिया ने इस फोन को प्रोडक्ट पेज भी कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर लाईव कर दिया था जहां नोकिया 3.4 फुल स्पेसिफिकेशन्स के साथ लिस्ट है। वहीं अब नोकिया ने अपने एक और नए फोन Nokia 5.4 के इंडिया लॉन्च की घोषणा कर दी है। कंपनी ने बता दिया है कि नोकिया 5.4 भी जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाला है और शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर इस फोन का प्रोडक्ट पेज भी लाईव कर दिया गया है।
Nokia 5.4 का प्रोडक्ट पेज शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर लाईव हो गया है जहां ‘कमिंग सून’ लिखा है। प्रोडक्ट पेज पर फोन की फोटोज़ और वीडियोज़ का यूज़ किया गया है और इनके जरिये ही फोन को टीज़ किया गया है। इस पेज पर फोन की लॉन्च डेट की जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन उम्मीद है कि आने वाले दिनों में Nokia 5.4 के इंडिया लॉन्च की डेट की घोषणा भी कर दी जाएगी। वहीं फ्लिपकार्ट लिस्टिंग ने भी साफ कर दिया है कि नोकिया 5.4 इस ई-कॉमर्स साइट पर सेल के लिए उपलब्ध होगा।
नोकिया 5.4 को लेकर पिछले दिनों सामने आई रिपोर्ट में कहा गया था कि आने वाली 10 फरवरी को नोकिया 5.4 स्मार्टफोन इंडिया में लॉन्च किया जा सकता है। वहीं दूसरी ओर कंपनी द्वारा Nokia 3.4 स्मार्टफोन को भी टीज़ किया जा रहा है लेकिन इसकी लॉन्च डेट अभी तक घोषित नहीं हुई है। अंदेशा जताया जा रहा है कि 10 फरवरी को नोकिया 5.4 के साथ नोकिया 3.4 भी लॉन्च किया जा सकता है। बहरहाल एचएमडी ग्लोबल द्वारा Nokia 5.4 और Nokia 3.4 की इंडिया लॉन्च डेट अनाउंस करने का इंतजार किया जा रहा है।
Nokia 5.4
नोकिया 5.4 को ग्लोबल मार्केट 6.39 इंच की एचडीप्लस आईपीएस एलसीडी पंच-होल डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है। यह स्मार्टफोन एंडरॉयड स्टॉक वर्ज़न पर लॉन्च हुआ है जो आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 662 चिपसेट पर रन करता है। अंर्तराष्ट्रीय बाजार में यह फोन 4 जीबी रैम और 6 जीबी रैम पर लॉन्च हुआ है।
फोटोग्राफी के लिए यह फोन क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करता है जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का ही डेफ्थ सेंसर मौजूद है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। Nokia 5.4 एक डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। इसी तरह पावर बैकअप के लिए फोन में 10वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 4,000एमएएच की बैटरी दी गई है।