नोकिया ब्रांड के फोन्स बनाने वाली कंपनी HMD Global अब तक कई इंडिया समेत ग्लोबल मार्केट में कई पुराने नोकिया फोन्स को नए अवतार में पेश कर चुकी है। वहीं, अब एक बार फिर कंपनी अपने पुराने फोन 5310 को नए वर्जन में लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। नोकिया ने घोषणा की थी कि वह 16 जून को Nokia 5310 XpressMusic को नए अवतार में लॉन्च करेगी और आज यानि 16 जून को यह फोन भारतीय बाजार में उतार दिया गया है।
बता दें कि कंपनी ने साल 2007 में Nokia 5310 XpressMusic को पेश किया था। अब नोकिया के इस फीचर फोन को नए अवतार में इंडिया में पेश किया है। बता दें कि कंपनी ने कुछ महीनों पहले ही Nokia 5310 2020 को लॉन्च किया था। इस फोन को कंपनी ने 40 यूरो (करीब 3400 रुपए) के प्राइस के साथ लॉन्च किया था। नोकिया की ओर से Nokia 5310 को इंडिया में 3,399 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है जो आने वाली 23 जून से नोकिया की आधिकारिक वेबसाइट के साथ ही शॉपिंग साइट अमेज़न इंडिया पर सेल के लिए उपलब्ध होगा। इसे भी पढ़ें: Nokia 9.3 PureView, Nokia 7.3 और Nokia 6.3 के लॉन्च में होगी देरी, जानें कब देंगे बाजार में दस्तक
We’re bringing the iconic music phone back! 5 days to go. Stay tuned so you #NeverMissABeat #Nokia5310
To know more, visit: https://t.co/Is37iVAdWr pic.twitter.com/5YKOjXcU8R— Nokia Mobile India (@NokiamobileIN) June 11, 2020
Nokia 5310
नए अवतार में फोन पहले ही लॉन्च हो चुका है इसलिए हमें डिवाइस की स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी है। म्यूजिक प्लेयर चलाने के लिए फोन के साइड में बटन रेड कलर के दिए मौजूद हैं। इसके अलावा फोन में 2.4 इंच की QVGA डिसप्ले दी गई है और इसमें अल्फान्यूमैरिक कीपैड भी मौजूद हैं। नए Nokia 5310 में 8MB रैम और 16MB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। हालांकि, फोन में माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी दिया गया है, जिसकी मदद से आप फोन के स्टोरेज को 32GB तक बढ़ा सकते हैं। इसे भी पढ़ें: सस्ता Nokia 2 V Tella स्मार्टफोन गीकबेंच पर हुआ लिस्ट, शानदार फीचर्स से होगा लैस
Nokia 5310 नोकिया सीरीज़ 30प्लस ऑपरेटिंग सिस्टम पर पेश किया गया है जो एमटी6260ए प्रोसेसर पर काम करता है। इस फोन में 8 एमबी की रैम मैमोरी दी गई है।नोकिया 5310 मोबाइल 16एमपी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन के बैक पैनल पर फ्लैश लाईट के साथ वीजीए कैमरा दिया गया है। Nokia 5310 में एमपी3 प्लेयर के साथ ही 3जी2, 3जीपी और एएमआर फाइल्स को भी प्ले किया जा सकता है। यह फोन एफएम रेडियो सपोर्ट करता है जिसे हेडफोन के साथ ही वायरलेस तरीके से भी चलाया जा सकता है।