नोकिया ब्रांड के तहत हाल ही में कंपनी का पहला पंच होल डिसप्ले वाला स्मार्टफोन नोकिया एक्स71 लॉन्च किया गया था। यह फोन अभी सिर्फ अंर्तराष्ट्रीय बाजार में ही लॉन्च हुआ है जिसे इंडिया आने में काफी वक्त है। नोकिया के इंडियन फैन्स को नोकिया के नए फोन की खुशी तो अभी नहीं मिल पाई है लेकिन कंपनी की ओर भारतीयों को एक नया व शानदार तोहफा दिया गया है। नोकिया ब्रांड का मालिकाना हक रखने वाली टेक कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने नोकिया के तीन हिट स्मार्टफोंस की कीमतों में कटौती कर दी है, जिसके बाद ये शानदार स्मार्टफोन कम दामों पर बाजार में सेल के लिए उपलब्ध होंगे।
ये फोन हुए सस्ते
नोकिया की ओर से फरवरी में ही भारत में लॉन्च हुए नोकिया 6.1 प्लस के साथ नोकिया 2.1 और नोकिया 1 की कीमत में स्थाई कटौती की गई है। कंपनी ने प्रैस विज्ञप्ति भेजते हुए घोषणा की है कि ये तीनों स्मार्टफोन अब अपनी कीमत से 1,500 रुपये सस्ते मिला करेंगे। नोकिया 1 को जहां कंपनी की ओर से 5,499 रुपये में लॉन्च किया गया था, वहीं अब प्राइज़ कट के बाद इस फोन की कीमत 3,999 रुपये हो गई है।
इसी तरह 6,999 रुपये में लॉन्च हुआ नोकिया 2.1 फोन अब 5,499 रुपये में सेल के लिए उपलब्ध होगा। कंपनी की ओर से नोकिया 6.1 प्लस के 6जीबी रैम वेरिएंट की कीमत भी कम की गई है। 18,499 रुपये में लॉन्च हुए इस स्मार्टफोन को अब 16,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। लगे हाथ आपको बता दें कि आज यानि 5 अप्रैल से 20 अप्रैल तक यदि एचडीएफसी बैंक कार्ड से नोकिया के ये फोन खरीदते हैं तो 15 प्रतिशत का अतिरिक्त कैशबैक भी प्राप्त होगा।
नोकिया 6.1 प्लस
इस फोन में 19:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली 5.8-इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले दी गई है जो 2.5डी गोरिल्ला ग्लास 3 से प्रोटेक्टेड है। यह फोन एंडरॉयड 8.1 ओरियो के साथ स्टॉक एंडरॉयड पर पेश किया गया जो 2.0 गीगाहट्र्ज आॅक्टाकोर प्रोसेसर के साथ क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 636 चिपसेट पर रन करता है। फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 16-मेगापिक्सल और 5-मेगापिक्सल के दो कैमरा सेंसर दिए गए हैं। वहीं सेल्फी के लिए नोकिया 6.1 प्लस में 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। नोकिया 6.1 प्लस के बैक पैनल पर जहां फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं यह फोन फेस अनलॉक तकनीक से भी लैस है। नोकिया 6.1 प्लस में 4जी वोएलटीई व बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही फोन में 3,060एमएएच की बैटरी दी गई है।
नोकिया 2.1
इस फोन में 5.5-इंच की स्क्रीन दी गई है और यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 चिपसेट पर कार्य करता है। फोन में 1जीबी रैम और 8जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसके साथ ही मैमोरी कार्ड सपोर्ट है। अचछी बात यह कही जा सकती है कि यह सबसे लेटेस्ट एंडरॉयड पर चलता है। नोकिया 2.1 एंडरॉयड ओरियो पर कार्य करता है और इसे आगे भी अपडेट मिलेंगे। कैमरे की बात की जाए जो नोकिया 2.1 में 8-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जबकि सेल्फी कैमरा 5-मेगापिक्सल का है। वहीं पावर बैकअप के लिए 4,000 एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि यह फोन दो दिन का बैटरी बैकअप देने में सक्षम है।
नोकिया 1
नोकिया 1 में 4.5-इंच की डब्ल्यूवीजीए आईपीएस फुलएचडी डिसप्ले दी गई है जो गोरिल्ला ग्लास 3 से प्रोटेक्टेड है। यह फोन एंडरॉयड 8.1 ओरियो (एंडरॉयड गो) के साथ 1.1गीगाहर्ट्ज़ क्वॉड-कोर मीडियाटेक एमटी6737एम पर रन करता है। फोन में 1 जीबी रैम के साथ 8 जीबी की स्टोरेज दी गई है जिसे 128जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन के बैक पैनल पर 5-मेगापिक्सल तथा फ्रंट पैनल पर 2-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। डुअल सिम के साथ यह फोन 4जी एलटीई सपोर्ट करता है। वहीं पावर बैकअप के लिए इसमें 2,150एमएएच की बैटरी दी गई है।