Nokia ने इस हफ्ते की शुरूआत में ही भारतीय बाजार में अपना नया लो बजट स्मार्टफोन Nokia 2.3 लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन ने 8,199 रुपये की कीमत पर एंट्री ली है जो 27 दिसंबर सेल के लिए उपलब्ध होगा। Nokia 2.3 के लॉन्च के बाद ब्रांड के Nokia 4.2 स्मार्टफोन की कीमत में कटौती देखी गई थी जिसके बाद यह फोन लॉन्च प्राइस से 4,000 रुपये सस्ता मिल रहा है। वहीं अब नोकिया के एक और स्मार्टफोन Nokia 6.2 की कीमत में भारी कटौती सामने आई है। यह स्मार्टफोन लॉन्च प्राइस से 2,500 रुपये सस्ती कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध हुआ है।
Nokia 6.2 को इस नई कीमत के साथ ऑनलाईन शॉपिंग साइट अमेज़न इंडिया पर लिस्ट किया गया है। यह स्मार्टफोन अक्टूबर महीने में इंडिया में लॉन्च हुआ था कंपनी की ओर से Nokia 6.2 को 15,999 रुपये की कीमत पर बाजार में उतारा गया था। लेकिन अब अमेज़न पर मिल रहे डिस्काउंट के बाद Nokia 6.2 की कीमत 2,500 रुपये कम हो गई है तथा इस डिवाईस को 13,499 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकेगा। गौरतलब है कि Nokia की ऑफिशियल वेबसाइट पर नोकिया 6.2 स्मार्टफोन अभी भी 15,999 रुपये की कीमत के साथ ही सेल के लिए लिस्ट है।
Nokia 6.2
फोन के फीचर्स औरस्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 6.3-इंच की फुलएचडी+ वॉटरड्रॉप नॉच डिसप्ले दी गई है। फोन के फ्रंट और बैक दोनों पैनल पर कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन मौजूद है। Nokia 6.2 एंडरॉयड वन आधारित है जो एंडरॉयड 9 पाई पर पेश हुआ है। प्रोसेसिंग के लिए फोन में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 636 चिपसेट मौजूद है। इंडियन मार्केट में यह फोन में एक ही वेरिंएट में उपलब्ध है जो 4जीबी रैम मैमोरी के साथ 64जीबी की स्टोरेज सपोर्ट करता है। फोन की मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 512जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए Nokia 6.2 के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप राउंड शेप में है। इसमें एफ/1.8 अपर्चर वाला 16-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, एफ/2.2 अपर्चर वाला 8-मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और 5-मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर है। वहीं, सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में एफ/2.0 अपर्चर वाला 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसके अलावा Nokia 6.2 में दो सिम और एक कार्ड सपोर्ट दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए जहां Nokia 6.2 रियर फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट करता है वहीं पावर बैकअप के लिए इस फोन में 3500एमएएमच की बैटरी दी गई है।
Nokia 2.3
ब्रांड के लेटेस्ट फोन Nokia 2.3 की बात करें तो इस बजट स्मार्टफोन में 6.2 इंच का एचडी+ (720×1520 पिक्सल) इन-सेल डिसप्ले दिया गया है। यह स्मार्टफोन एंडरॉयड 9 पाई पर लॉन्च हुआ है जो क्वॉड-कोर प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक हीलियो ए22 प्रोसेसर पर रन करता है। Nokia 2.3 को इंडिया में 2 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च किया गया है जो 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। फोन की मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 400 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
Nokia 2.3 के बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.2 और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। इसके अलावा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। कनेक्टिविटी के लिए जहां बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स मौजूद है वहीं यह फोन 3.5एमएम जैक के साथ पावर बैकअप के लिए 4,000एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है।