Nokia ने पिछले साल यूरोप में अपना 4G feature phone Nokia 6300 पेश किया था जिसने आज अमेरिकन मार्केट में भी एंट्री ले ली है। यूएस लाॅन्च के बाद अब खबर आ रही है कि नोकिया का मालिकाना हक रखने वाली टेक कंपनी एचएमडी ग्लोबल भारतीय बाजार में भी अपना फीचर फोन प्रोडक्ट पोर्टफालियो बढ़ाने की तैयारी कर रही है और आने वाले दिनों में Nokia 6300 4G फोन इंडिया में लाॅन्च कर देगी।
Nokia 6300 के इंडिया लाॅन्च की खबर इंडिया टूडे ने पब्लिश की है। वेबसाइट ने हालांकि किसी पुख्ता सूत्र को इंकित नहीं किया है लेकिन रिपोर्ट में अनुमान जताया गया है कि नोकिया 6300 4जी फोन आने वाले दिनों में भारतीय बाजार में लाॅन्च किया जा सकता है। रिपोर्ट की मानें तो इंडिया में इस फोन की कीमत 5,000 रुपये से कम ही होगी। याद दिला दें कि भारत में पहले से मौजूद Nokia 5310 और Nokia 215 4G फीचर फोन 4,000 रुपये से कम बजट में सेल के लिए उपलब्ध है।
व्हाट्सऐप, फेसबुक और गूगल असिस्टेंट
Nokia 6300 4G फीचर फोन की सबसे बड़ी खासियत की बात की जाए तो वह होगी फोन में चलने वाली WhatsApp. JioPhone में जहां व्हाट्सऐप सर्विस अभी एक्टिवेट नहीं है वहीं नोकिया 6300 में इसे चलाया जा सकता है। इसके साथ ही फोन में यूट्यूब वीडियो देख सकते है और साथ ही हॉटस्पॉट के जरिए इंटरनेट शेयर भी कर सकते हैं। इतना ही नहीं इसमें Google Assistant सपोर्ट दिया गया है। यानि आप Ok Google बोलकर फोन में कुछ भी सर्च कर सकते हैं। यह भी पढ़ें: लाॅन्च से पहले ही सामने आया Samsung Galaxy A52, 8GB रैम और 64MP कैमरे के साथ होगी 90हर्ट्ज डिसप्ले
Nokia 6300 4G
नोकिया 6300 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस फोन में 2.4 इंच का QVGA IPA डिसप्ले दी गई है। फोन में 512MB रैम और 4GB स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड का उपयोग करके 32GB तक बढ़ा सकते हैं। इसके अलावा फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 210 प्रोसेसर पर काम करता है और KaiOS पर आधारित है। इस डिवाइस में पावर बैकअप के लिए 1500mAh की बैटरी और फ्लैश के साथ वीजीए रियर कैमरा दिया गया है।