HMD Global काफी समय से मोबाइल मार्केट में नोकिया के क्लासिक स्मार्टफोनेस को नए अवतार में लॉन्च कर रही है। वहीं, ग्राहक भी पुराने फोन्स को नए अपग्रेड के साथ खूब पसंद कर रहे हैं। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए अब कंपनी बीते जमाने के दो धांसू मोबाइल फोन- Nokia 6600 और Nokia 3600 को लॉन्च करने की तैयारी में है। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इन दोनों फोन को 4G सपॉर्ट और आज के नए फीचर्स के साथ किया जाएगा। दरअसल, अब दोनों हैंडसेट को मलेशिया में SIRIM सर्टिफिकेशन प्राप्त हुआ है। इस बात की जानकारी लोकप्रिय टिपस्टर मुकुल शर्मा ने दी है।
Nokia 6600 और Nokia 3660
मुकुल शर्मा ने अपने ट्विटर हैंडल पर SIRIM सर्टिफिकेश साइट के स्क्रीनशॉट के साथ एक ट्वीट साझा किया है। लिस्टिंग से फोन के मॉडल नामों का पता चलता है, लेकिन लिस्टिंग में कोई मॉडल नंबर नहीं बताया गया है। सर्टिफिकेशन इस ओर इशारा कर रहा है कि फोन्स को एशिया की मार्केट में जल्द पेश किया जा सकता है।
इसके अलावा, लिस्टिंग पर इन अपकमिंग हैंडसेट के बारे में कोई जानकारी नहीं है। वहीं, अभी तक कंपनी ने आधिकारिक तौर पर कुछ भी जानकारी नहीं दी है। अगर कंपनी नोकिया 6600 और नोकिया 3660 को वापस लाने की योजना बना रही है नोकिया लवर्स इस बात को लेकर जरूर उत्साहित होंगे। इसे भी पढ़ें: Nokia के इस सिक्सर के सामने चीनी कंपनियां हुई बोल्ड, सिर्फ 6 प्वाइंट्स में पढ़ें नोकिया की 6 बड़ी अनाउंसमेंट
Never thought I'd ever get a chance to tweet this.
Nokia 6600 and Nokia 3660 receive the SIRIM certification in Malaysia.#Nokia #Nokia6600 #Nokia3660 #Nostalgia pic.twitter.com/4visaKNYdN— Mukul Sharma (@stufflistings) May 8, 2021
Nokia X50
इसके अलावा कुछ समय पहले खबर सामने आई थी कि कंपनी एक अपर मिड-रेंज फोन पर पेंटा-लेंस सेटअप के साथ काम कर रही है, जो कि नोकिया 8.3 5 जी स्मार्टफोन के अपग्रेडेड वर्जन के तौर पर पेश किया जा सकता है। हालांकि, कंपनी इसे मार्केट में नोकिया 8.4 5G के नाम से नहीं, बल्कि एक्स-सीरीज फोन के रूप में बाजार में पेश कर सकती है। इस फोन को Nokia X50 के नाम से लॉन्च कर सकती है। लेकिन, अभी इस बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है।
होंगे ये धांसू फीचर और स्पेसिफिकेशन
इस अपकमिंग फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में लीक रिपोर्ट्स में बताया गया है स्मार्टफोन में 6.5 इंच का प्योर डिसप्ले V4 मिलेगा। यह डिस्प्ले क्वॉड एचडी+ रेजॉलूशन और 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आ सकता है।
प्रोसेसर की बात करें तो फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 775G चिपसेट हो सकता है। क्वॉलकॉम ने इस चिपसेट को अभी लॉन्च नहीं किया है। लेकिन, माना जा रहा है कि जल्द इस चिपसेट को मार्केट में लाया जा सकता है। वहीं, दूसरी ओर कुछ एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस फोन में स्नैपड्रैगन 780G चिपसेट दे सकती है। इसे भी पढ़ें: लो बजट में Nokia ने चला नया दांव, नोकिया G10 और G20 के दम पर Xiaomi-Realme को देगा चुनौती
कैमरा और बैटरी की पावर
फोन को पावर देने के लिए इसमें 6000mAh बैटरी मिल सकती है। यह बैटरी 22.5 वॉट की फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आएगी। इसके अलावा फोन के कैमरा स्पेसिफिकेशन के बारे में अभी ज्यादा जानकारी बाहर नहीं आई है। लेकिन, प्राइमरी कैमरा के अलावा इसमें एक अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस, एक डेप्थ सेंसर, एक मैक्रो शूटर और एक टेलिफोटो लेंस होंगे। इसके अलावा स्मार्टफोन में ZEISS ऑप्टिक्स के साथ OZO ऑडियो टेक्नॉलजी दी जाएगी।