पिछले साल के अंत में एचएमडी ग्लोबल ने चीन में नोकिया 7 मॉडल को लॉन्च किया था। हालांकि आशा की जा रही थी कि कंपनी का यह मॉडल भारत में भी लॉन्च होगा लेकिन अब तक नहीं आया। परंतु नोकिया 7 के बाद इसी सीरीज में एक और मॉडल की जानकारी लीक हुई है। कुछ दिन पहले ही नोकिया 7+ की खबर आई थी और माना जा रहा है था कि कंपनी इसे मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस 2018 के दौरान लॉन्च करेगी। वहीं फोन का आज रेंडर फोटो लीक हो गया है। इसके साथ ही नोकिया 1 की भी फिर से जानकारी आई है।
यह लीक प्रमुख टिप्सर इवन ब्लॉस ने अपने ट्विटर अकाउंअ से की है। फोटो में स्पष्ट तौर से देखा जा सकता है कि नोकिया 7+ में डुअल कैमरा सेटअप मौजूद है। पिछले पैनल में ही फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। बेहतर फोटोग्राफी के लिए इसमें कार्लज़ीज़ लेंस से का उपयोग किया गया है। इसके साथ ही फोन में 18:9 आसपेक्ट रेशियो वाली स्क्रीन देखी जा सकती है। खबर के अनुसार यह फोन स्टॉक एंडरॉयड पर रन करेगा और इसमें एंडरॉयड ओरियो देखने को मिल सकता है।
Nokia 7+, with Android One in tow pic.twitter.com/r5sbFUxsyx
— Evan Blass (@evleaks) February 15, 2018
जहां तक नोकिया 1 के फोटो की बात है तो यह कंपनी का बजट फोन हो सकता जिसे एंडरॉयड ओरियो ओएस के साथ पेश किया जा सकता है। हालांकि इससे पहले भी नोकिया 1 के लिए इस बात का दावा किया गया है कि यह एंडरॉयड गो फोन होगा जो विशेष कर भारत के लिए पेश किया जाएगा। इसमें आपको सिंगल कैमरा माउंट और एलईडी फ्लैश देखने को मिलेगा। फोन के नीचले पैनल में 3.5एमएम आॅडियो जैक और लाउडस्पीकर है। वहीं दाईं ओर आपको पावर और वॉल्यूम बटन मिलेंगे।
Nokia 1 pic.twitter.com/LF9f25HByo
— Evan Blass (@evleaks) February 14, 2018
अब तक मिली लीक के अनुसार नोकिया 1 को कंपनी क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 212 चिपसेट पर पेश कर सकती है और इसमें 1जीबी रैम मैमोरी देखने को मिल सकती है। इसके साथ ही एचडी डिसप्ले और 16जीबी की इंटरनल मैमोरी से लैस किया जा सकता है। भारतीय बाजार में इस फोन को 5,000 रुपये के बजट में लॉन्च होने की उम्मीद है।
Bonus pic.twitter.com/xHYkOdbuwR
— Evan Blass (@evleaks) February 15, 2018
नोकिया 7+ को लेकर भी अब तक कई लीक्स आ चुके हैं जिसके अनुसार यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट आधारित हो सकता है। इसके साथ ही 4जीबी रैम मैमोरी और 64जीबी की इंटरनल मैमोरी होने की उम्मीद है। नोकिया 7+ एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 8.0 ओरियो आधारित होगा और इमसें फोन के फ्रंट और बैक में आपके ग्लास देखने को मिल सकता है। कंपनी इसे 12-एमपी+13-एमपी के रियर कैमरे के साथ 16-एमपी का सेल्फी कैमरा हो सकता है। वहीं कनेक्टिविटी और चार्जिंग के लिए कंपनी इसमें यूएसबी टाइप—सी का उपयोग कर सकती है।