नोकिया की मालिकाना हक वाली कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने मंगलवार को ही भारतीय मार्केट में अपने Nokia 3.2 स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। वहीं, अब कंपनी एक खास ‘नोकिया फोन्स फैन फेस्टिवल’ लेकर आया है, जिसमें कंपनी अपने कुछ फोन पर भारी डिस्काउंट दे रही है। अगर आप भी नोकिया के एंडरॉयड स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो यह एक सही मौका कहा जा सकता है।
इस फेस्टिवल सेल के दौरान कंपनी Nokia 8.1, Nokia 8 Sirocco, Nokia 7.1 और Nokia 6.1 Plus जैसे स्मार्टफोन्स पर 6000 रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है। लेकिन, यह डिस्काउंट ऑफर केवल 24 मई तक की मिल सकेगा। वहीं, कंपनी ने Nokia 5.1 Plus और Nokia 6.1 Plus की कीमत में कटौती भी की है।
ऐसे मिलेगा डिस्काउंट
इस ऑफर के अंतर्गत ग्राहक 4 जीबी रैम वाले Nokia 8.1 पर 6000 रुपए का डिस्काउंट पा सकते हैं, इसके लिए उन्हें कंपनी की वेबसाइट पर फोन खरीदते समय ‘FAN6000’ प्रोमोकोड इस्तेमाल करना होगा। वहीं दूसरी ओर इसके 6 जीबी रैम वेरिएंट पर 4000 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है और इसके लिए ग्राहकों को ‘FAN4000’ प्रोमोकोड का इस्तेमाल करना होगा। इस डिस्काउंट के बाद नोकिया 8.1 के 4 जीबी वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपए और 6 जीबी वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपए हो जाएगी। इसे भी पढ़ें: Nokia 3.2 इन खास फीचर्स के साथ हुआ लॉन्च, कीमत 9,000 रुपए से भी कम
इसके अलावा एचएमडी ग्लोबल Nokia 8 Sirocco, Nokia 7.1 और Nokia 6.1 Plus पर भी 1000 रुपए का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इस डिस्काउंट फायदा उठाने के लिए ग्राहकों नोकिया ई-स्टोर पर ‘FANFESTIVEL’ प्रोमोकोड इस्तेमाल करना होगा। इसे भी पढ़ें: Nokia 6.1 Plus और Nokia 5.1 कीमत में हुई भारी कटौती, जल्दी करें कहीं हाथ से न निकल जाए ये ऑफर
बता दें कि कंपनी ने हाल ही में भारत में Nokia 4.2 और Nokia 3.2 स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं। Nokia 4.2 में 5.7 इंच का एचडी डिस्प्ले पैनल दिया गया है और यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर के साथ आता है। वहीं, Nokia 3.2 में यूनीबॉडी डिजाइन के साथ 6.26 इंच का डिसप्ले 19:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ दिया गया है।