पिछले दो साल से नोकिया ब्रांड के मोबाइल बेचने वाली एचएमडी ग्लोबल मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) में अपने नए डिवाइस को पेश करती आ रही है। इस बार भी कंपनी कुछ ऐसा ही करने का विचार कर रही है। कंपनी MWC 2020 में अपने नए डिवाइस को पेश करने की प्लानिंग कर रही है। वहीं, अब एक नई लीक Nokiamob.net द्वारा सामने आया है कि कंपनी MWC में Nokia 1.3, Nokia 5.2 और Nokia 8.2 5G स्मार्टफोन को पेश कर सकती है। रिपोर्ट में इन डिवाइस की कीमत की भी जानकारी सामने आई है।
बता दें कि कुछ समय पहले जानकारी सामने आई थी कि कंपनी Nokia के आगामी स्मार्टफोन Nokia 8.2 स्मार्टफोन को सिर्फ 5G कनेक्टिविटी के साथ ही लॉन्च करेगी तथा Nokia 8.2 में 4G सपोर्ट नहीं दिया जाएगा। आगे आपको Nokia 1.3, Nokia 5.2 और Nokia 8.2 5G स्मार्टफोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी देते हैं।
Nokia 8.2 5G स्मार्टफोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
अगर बात करें कीमत की तो Nokia 8.2 5G को कंपनी 6 GB रैम और 128 GB स्टोरेज के साथ पेश करेगी। वहीं, डिवाइस के लिमिटेड एडिशन को 8 GB रैम और 128 GB / 256 GB स्टोरेज के साथ पेश करेगी। फोन के बेस मॉडल की कीमत 459 EUR (लगभग 30,000 रुपए) होगी।
वहीं, अगर बात करें स्पेसिफिकेशन्स की तो इस फोन में स्नैपड्रैगन 765 प्रोसेसर दिया जाएगा जो कि 5जी मॉडम के साथ इंटिग्रेट होगा। वहीं, कैमरा मॉड्यूल का डिजाइन और सेटअप नोकिया 7.2 की तरह होगा। इसके अलावा फोन में 32MP का फ्रंट पॉप-अप कैमरा होगा। हालांकि, अभी यह बात साफ नहीं है कि कंपनी डिवाइस में pOLED और LCD डिसप्ले में से किसे देगी। लेकिन, सोर्स के अनुसार हैंडसेट में पावर बैकअप के लिए 3500 mAh और 3.5mm हेडफ़ोन जैक होगा।
Nokia 1.3
कंपनी नए Nokia 1.3 को LCD स्क्रीन (लगभग 6-इंच) यू शेप और टियर ड्रॉप नॉच के साथ पेश करेगी। वहीं, डिवाइस में 1 GB रैम और 8 GB इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी। वहीं, फोन में फोटोग्राफी के लिए 13MP रियर और 5MP फ्रंट कैमरा होगा। इसके अलावा फोन में पावर बैकअप के लिए 4000 mAh की बैटरी दी जाएगी। इसके अलावा Nokia 2.3 में 3D नेनो-टेक्चर प्लास्टिक कवर होगा। रिपोर्ट के अनुसार फोन को €79 ( लगभग 6,200 रुपए) होगी।
Nokia 5.2
इसके अलावा कंपनी Nokia 5.2 को 3+32 GB और 4+64 GB के साथ पेश किया जाएगा। इसके अलावा फोन का कैमरा मॉड्यूल डिजाइन 6.2 की तरह ही होगा। फोन के रियर में 16+8MP कैमरा होगा। वहीं, सेल्फी के लिए डिवाइस में 8 MP का कैमरा और पावर बैकअप के लिए 3500 mAh की बैटरी होगी। फोन को 6.2-LCD स्क्रीन और स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर के साथ पेश किया जा सकता है। वहीं, फोन को 169 EUR (लगभग 13,000 रुपए) में पेश किया जा सकता है।