Nokia इस हफ्ते की शुरूआत से ही टेक जगत की सुर्खियों में छाया हुआ है। एक ओर जहां कंपनी ने Nokia 220 4G और Nokia 105 (2019) नाम के दो नए फीचर फोन अंर्तराष्ट्रीय मंच पर लॉन्च किए हैं वहीं Nokia TA-1203 मॉडल नंबर वाला एक नया स्मार्टफोन इंडियन सर्टिफिकेशन्स साइट BIS पर लिस्ट किया गया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि यह फोन Nokia 6.2 या फिर Nokia 7.2 हो सकता है जो आने वाले दिनो में भारत में लॉन्च होगा। वहीं आज नोकिया के एक और नए फोन Nokia 8.2 की जानकारी भी सामने आ गई है।
Nokia 8.2 से जुड़ी यह खबर एमएसपी वेबसाइट ने दी है। इस रिपोर्ट में बताया है कि नोकिया का मालिकाना हक रखने वाली टेक कंपनी एचएमडी ग्लोबल पिछले साल लॉन्च हुए Nokia 8.1 के नए संस्करण पर काम कर रही है, जिसे जल्द ही टेक मंच पर पेश कर दिया जाएगा। Nokia 8.2 को लेकर इस रिपोर्ट में दावा किया गया है यह नोकिया कंपनी का पहला स्मार्टफोन होगा जो पॉप-अप कैमरा डिजाईन पर लॉन्च होगा।
Nokia 8.2
Nokia 8.2 को लेकर कहा गया है कि यह डिवाईस 32-मेगापिक्सल के पॉप-अप सेल्फी कैमरे के साथ लॉन्च किया जाएगा। इस रिपोर्ट में फोन की अत्याधिक स्पेसिफिकेशन्स तो नहीं बताई गई है लेकिन इतना जरूर कहा गया है कि Nokia 8.2 एंडरॉयड के सबसे लेटेस्ट ओएस एंडरॉयड 10.0 यानि एंडरॉयड क्यू पर पेश किया जाएगा। Nokia 8.2 कंपनी का फ्लैगशिप डिवाईस होगा जो 8जीबी रैम मैमोरी के साथ 256जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करेगा।

माना जा सकता है कि 8जीबी रैम Nokia 8.2 के सबसे बड़े वेरिएंट में होगी। कंपनी इस फोन को 6जीबी रैम मैमोरी वेरिएंट में भी लॉन्च कर सकती है। वहीं लीक के अनुसार प्रोसेसिंग के लिए Nokia 8.2 में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 735 चिपसेट दिया जा सकता है। Nokia की ओर से हालांकि अभी तक Nokia 8.2 को लेकर कोई भी जानकारी नहीं दी गई है। लिहाजा सामने आई फोन की स्पेसिफिकेशन्स को अभी पुख्ता करार नहीं दिया जा सकता है।
Nokia 6.2
Nokia 6.2 की बात करें तो अब तक सामने आए लीक्स के अनुसार यह पिछले साल लॉन्च हुए Nokia 6.1 का अपडेटेड वर्ज़न होगा। इस स्मार्टफोन में 6.39-इंच की फुलएचडी प्लस प्योर डिसप्ले दी जा सकती है। कहा जा रहा है कि Nokia 6.2 कंपनी का पंच-होल डिसप्ले पर बना डिवाईस होगा। Nokia 6.2 को ट्रिपल रियर कैमरे पर लॉन्च किया जा सकता है। वहीं सेल्फी के लिए इस फोन में एफ/2.0 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है।
Nokia 6.2 में इसके अलावा क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर देखने को मिल सकता है। लीक्स में बताया गया है कि Nokia 6.2 को 6जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च किया जा सकता है जिसके साथ फोन में 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज देखने को मिल सकती है। वहीं पावर बैकअप के लिए Nokia 6.2 में क्वालकॉम क्विक चार्ज सपोर्ट वाली 3,500एमएएच की बैटरी दिए जाने की बात लीक में सामने आई है।