पिछले साल नोकिया ने जहां 17 साल बात अपने 3310 मॉडल का अपग्रेड संस्करण पेश किया था। वहीं इस साल भी कंपनी ने लोगों को सरप्राइज किया है। कंपनी ने बार 22 साल बाद कंपनी के एक और आईकॉनिक फोन नोकिया 8110 का अपग्रेड संस्करण पेश किया है। हालांकि नया फोन थोड़ा अडवांस है। कंपनी ने स्लाइडर डिजाइन वाले नोकिया 8110 4जी को लॉन्च किया है। इस फोन के माध्यम से कंपनी फीचर फोन के क्षेत्र में फिर से नई इबारत लिखने को तैयार है।
फोन में आल्फान्यूमेरिक की पैड दिया गया है जो स्लाइडर कवर के नीचे छुपा है। पॉलीकार्बोनेट की बनी इसकी बॉडी देखने में काफी आकर्षक है और पिछला पैनल कॉफी कर्व्ड है। जहां पुराना फोन मोनोक्रोम स्क्रीन में था। वहीं इस बार कलर स्क्रीन और ऐप्स का मजा भी फोन पर लिया जा सकता है। यह फोन पीला और लाल सहित कई आकर्ष रेंगों में उपलब्ध है।
कपंनी ने जानकारी दी हे कि नोकिया 8110 4जी में आपको गूगल ऐप्स देखने को मिलेंगे। वहीं इस फोन पर सोशल ऐप जैसे— फेसबुक और ट्विटर आदि भी चलाए जा सकेंगे। 4जी आधारित इस फोन में ऐप स्टोर से ऐप्स डाउनलोड कर सकते हैं और नोकिया बहुचर्चित स्नैक गेम भी देखने को मिलेगा। नोकिया 8110 4जी की कीमत 79 यूरो है तो भारतीय कीमत के अनुसरा लगभग 6,000 रुपये का है।
नोकिया 8110 4जी के स्पेसिफिकेशन
डिसप्ले: 2.4—इंच
आॅपरेटिंग सिस्टम: स्मार्ट फीचर ओएस
सीपीयू: क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 205, 1.1गीगाहट्र्ज
रैम: 512एमबी
इंटरनल: 4जीबी, मैमोरी कार्ड सपोर्ट
कैमरा: 2एमपी
डाटा व कनेक्टिविटी: 4जी, वाईफाई, ब्लूटूथ, यूएसबी 2.0
बैटरी: 1,500 एमएएच
गूगल मैप्स
एफएम रेडियो
3.5एमएम आॅडियो जैक