Nokia को लेकर कल ही एक खबर सामने आई थी जिसमें बताया गया था कि कंपनी साल की तीसरी तिमाही में अपने नए स्मार्टफोंस लॉन्च करने की योजना बना रही है और इस दौरान Nokia 7.3 तथा Nokia 9.3 PureView जैसे फ्लैगशिप फोन बाजार में उतारे जाएंगे। गौरतलब है कि नोकिया ब्रांड का मालिकाना हक रखने वाली टेक कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने फरवरी में एमडब्ल्यूसी 2020 में यह फोन लॉन्च करने की तैयारी की थी लेकिन कोरोना वायरस के चलते इसे कैंसिल करना पड़ा था। वहीं अब फोन के बाजार में आने से पहले इसकी स्पेसिफिकेशन्स् से जुड़ी बड़ी जानकारी भी सामने आ गई है।
Nokia 9.3 PureView को लेकर एक बड़ा लीक सामने आया है। इस लीक में फोन की कैमरा डिटेल्स के साथ ही इसकी स्पेसिफिकेशन्स शेयर की गई है। लीक की मानें तो नोकिया 9.3 प्योरव्यू भी पहले वाले वर्ज़न की ही तरह पेंटा कैमरा सपोर्ट करेगा। यानि फोन के बैक पैनल पर पांच कैमरा सेंसर दिए जाएंगे। सामने आए लीक के अनुसार Nokia 9.3 PureView ब्रांड का पहला स्मार्टफोन होगा जो 108 मेगापिक्सल और 64 मेगापिक्सल का कैमरा कॉम्बिनेशन सपोर्ट करेगा।
रिपोर्ट के अनुसार Nokia 9.3 PureView में 108 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा सेंसर दिया जाएगा। इसके साथ ही इस फोन में 64 मेगापिक्सल का एक और कैमरा सेंसर दिए जाने की बात कही गई है। लीक के अनुसार यह ओआईएस यानि आप्टिकल इमेज स्टेबलाईज़ेशन तकनीक से लैस होगा। वहीं उम्मीद की जा सकती है कि फोन में साथ ही टेलीफोटो लेंस, मैक्रो लेंस और डेफ्थ सेंसर भी देखने को मिल सकता है। लीक के अनुसार फोन में 32 मेगापिक्सल या 48 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है।
यह भी पढ़ें : मुड़ने वाला LG Folder 2 फ्लिप फोन हुआ लॉन्च, जानें क्या है इस शानदार फोन की कीमत
Nokia 9.3 PureView की अन्य स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो लीक के अनुसार यह फोन एंडरॉयड 10 से लैस होगा और क्वॉलकॉम के सबसे पावरफुल चिपसेट 865 पर रन करेगा। लीक की मानें तो नोकिया 9.3 दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया जाएगा। फोन के एक वेरिएंट में 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की स्टोरेज दी जा सकती है वहीं दूसरे वेरिएंट में 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज देखने को मिल सकती है।
नोकिया 9.3 प्योरव्यू में 6.29 इंच की क्यूएचडी+ पीओएलईडी डिसप्ले देखने को मिल सकती है जो 2के रेज्ल्यूशन सपोर्ट करेगी। लीक के अनुसार इस फोन में 3.5एमएम जैक नहीं दिया जाएगा तथा नोकिया 9.3 प्योरव्यू वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करेगा। इस फोन में पावर बैकअप के लिए 4,500एमएएच की बड़ी बैटरी देखने को मिल सकती है। लीक की मानें तो Nokia 9.3 PureView स्मार्टफोन के साथ Nokia 7.3 भी लॉन्च किया जाएगा। लेकिन फोन की पुख्ता स्पेसिफिकेशन्स के लिए कंपनी की आधिकारिक घोषणा का इंतजार किया जा रहा है।