मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस ऐसा मंच है जहां पूरे विश्व की टेक कंपनियां और स्मार्टफोन ब्रांड अपनी तकनीक पेश करती है। इस महा आयोजन के 2019 संस्करण में भी सैमसंग, शाओमी और हुआवई जैसी दिग्गज कंपनियां अपने अनूठे डिवाईस पेश कर चुकी है और बारी है दशकों को मोबाईल बाजार पर राज कर चुकी नोकिया की। यूजर्स के विश्वास और अपनी साख पर खरा उतरते हुए नोकिया ने आज फिर से इतिहास रचा है। नोकिया ने आज दुनिया का पहला पांच रियर कैमरे वाला स्मार्टफोन ‘नोकिया 9 प्योरव्यू’ लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन न सिर्फ दमदार फीचर्स से लैस है बल्कि साथ ही नोकिया 9 प्योरव्यू के फीचर्स भी इतने शानदार है जो शायद ही पहले किसी स्मार्टफोन में देखे होंगे।
5 रियर कैमरे
नोकिया 9 प्योरव्यू की सबसे बड़ी ताकत फोन का कैमरा सेटअप ही है जो इसे अन्यों से अलग बनाता है। इस फोन के बैक पैनल पर पेंटा कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 5 कैमरा सेंसर मौजूद है। नोकिया 9 प्योरव्यू के ये पांचों कैमरे कार्ल जेसिस के हैं जो फोटोग्राफ्स के बेहद शानदार बनाते हैं। इस फोन की खास बात यह है कि ये पांचों कैमरा सेंसर किसी भी फोटो को क्लिक करने के लिए एक साथ काम करते हैं तथा हर एक फोटो एचडीआर मोड पर कैप्चर होती है।
Explore every detail with the new Nokia 9 PureView. https://t.co/JJRuAdORaP #GetSmart #MWC19 #Nokiamobile pic.twitter.com/lOso3lL9XR
— Nokia Mobile (@NokiaMobile) February 24, 2019
नोकिया 9 प्योरव्यू के कैमरे का काम करने का तरीका भी अपने आप में अनूठा है। फोन में मौजूद पांचों रियर कैमरे 12-मेगापिक्सल के हैं। इनमें दो कैमरा सेंसर आरजीबी है तथा अन्य तीन मोनोक्रोम सेंसर है। इन पांचों कैमरा सेंसर्स क अपर्चर एफ/1.8 है। कोई भी फोटो खींचने के दौरान ये पांचों कैमरे एक साथ काम करेंगे। पांचों सेंसर 5 अलग-अलग फोटो कैप्चर करेंगे और प्रोसेसिंग करके उसी वक्त 5 फोटो को मिलाकर एक फोटो का आउटपुट देंगे। यह फोटो हाईरेज्ल्यूशन वाली होगी, जिसे फोन में ही एडिट भी किया जा सकेगा।
नोकिया 9 प्योरव्यू में सेल्फी के लिए 20-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन का सेल्फी कैमरा डुअल टोन एलईडी फ्लैश से लैस है तथा बेहतर फोटोग्राफ के लिए इसमें शानदार ब्यूटी मोड तथा फिल्टर्स दिए गए हैं।
नोकिया 9 स्पेसिफिकेशन्स
फोन की अन्य स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो नोकिया 9 प्योरव्यू को 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाले बेजल लेस डिजाईन पर पेश किया गया है। यह फोन 5.99-इंच की क्यूएचडी+ 2के पीओएलईडी डिसप्ले सपोर्ट करता है। कंपनी ने नोकिया 9 प्योरव्यू की स्क्रीन को इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस किया है जो फोन अनलॉकिंग के काम आता है। कंपनी ने इसे आईपी67 रेटिड बनाया है जो इसे पानी व धूल से बचाता है।
नोकिया 9 प्योरव्यू को कंपनी द्वारा 6जीबी रैम मैमोरी पर पेश किया गया है जो 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। यह फोन एंडरॉयड के सबसे नए ओएस एंडरॉयड 9 पाई पर आधारित है जो क्वालकॉम के फास्ट चिपसेट स्नैपड्रैगन 845 पर रन करता है। नोकिया 9 प्योरव्यू में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 3,320एमएएच की बैटरी दी गई है जो वायरलेस चार्जिंग के साथ भी काम करता है। नोकिया 9 प्योरव्यू को एचएमडी ग्लोबल ने 699 यूएस डॉलर में लॉन्च किया है। यह कीमत भारतीय करंसी अनुसार 49,600 रुपये के करीब है।