पिछले महीने आयोजित हुई मोबाईल वर्ल्ड कांग्रेस 2018 में लोगों को उम्मीद थी कि नोकिया का मालिकाना हक रखने वाली टेक कंपनी एचएमडी ग्लोबल इस मंच से नोकिया 9 पेश करेगी। कंपनी ने हालांकि अभी तक अपने इस हाईएंड फ्लैगशिप फोन से पर्दा नहीं उठाया है, लेकिन एक ताजा लीक में यह बात सामनें आई है कि नोकिया 9 को आईफोन 10 जैसी नॉच स्क्रीन पर पेश किया जाएगा और इसमें अंडर-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा।
नोकिया पावर यूजर ने अपनी रिपोर्ट में इस बात का दावा किया है कि नोकिया 9 को एप्पल आईफोन 10 जैसी नॉच डिसप्ले पर पेश किया जाएगा। इस रिपोर्ट में किसी चीनी सूत्र द्वारा मिली जानकारी को पुख्ता माना गया है। रिपोर्ट के अनुसार नोकिया साल 2018 में पेश किए जाने वाले फ्लैगशिप फोंन में डिसप्ले साईज़ को बढ़ाना चाहती है और इसी के चलते कंपनी ‘नॉच’ डिसप्ले वाले फोन पेश करेगी।
रिपार्ट के मुताबिक नोकिया 9 कंपनी का पहला ऐसा स्मार्टफोन होगा जो नॉच डिसप्ले पर पेश किया जाएगा। आपको बता दें कि गूगल भी अपने एंडरॉयड के नए वर्ज़न ‘पी’ पर काम कर रही है, जो नॉच स्क्रीन सपोर्ट के साथ बाजार में आएगा। ऐसे में नोकिया 9 की नॉच डिसप्ले इस एंडरॉयड वर्ज़न अपडेट के साथ पेश की जा सकती है।
सैमसंग के टॉप सेलिंग स्मार्टफोन गैलेक्सी जे7 मैक्स और जे7 प्रो की कीमत में हुई भारी कटौती
वहीं दूसरी ओर फुलव्यू डिसप्ले के साथ ही नोकिया 9 में सिक्योरिटी और अनलॉकिंग के लिए अंडर-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिए जाने की उम्मीद है। यह फोन की स्क्रीन के नीचे होगा जो बाहर से दिखाई नहीं देगा। इस फोन के बैक पैनल पर भी वर्टिकल शेप का डुअल रियर कैमरा देखने को मिल सकता है। बहरहाल नोकिया 9 के लॉन्च को लेकर अभी कोई आसार नज़र नहीं आ रहे है। साल की पहली छमाही के बाद ही कंपनी इस फोन के पर्दा उठाएगी।