विश्व का सबसे बड़ा मोबाइल महोत्सव मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस 2018 अगले सप्ताह से ही आयोजित होने वाला है। वैसे तो वहां सभी कंपनियों का जमावड़ा लग सकता है लेकिन इस बार पिछली बार की तरह इस बार भी नोकिया पर खास नजर होगी। कंपनी ने पिछले साल 4 फोन प्रदर्शित किए थे और 2018 में भी ऐसी ही कुछ उम्मीद है। हाल में नोकिया 1 और नोकिया 7 प्लस के अलावा नोकिया 9 के बारे में काफी जानकारियां आई हैं। वहीं आज नोकिया 9 के बारे एक और महत्वपूर्ण लीक आया है जिसमें फोन के डिजाइन का खुलासा किया गया है।
इस फोन का केस लीक किया गया है जिसमें फोन को डुअल कैमरे के साथ डुअल कर्व्ड होने की बात कही गई है। इस खबर को सबसे पहले जीएसएम अरिना ने प्रकाशित किया है। दावा किया गया है कि डुअल कर्व्ड वाले डिसप्ले के साथ पेश किए गए इस फोन में उपर और नीचे की ओर बेहद की कम बेज़ल देखने को मिलेंगे। वहीं स्क्रीन के नीचे आपको कंपनी का लोगो देखेन को मिलेगा। हालांकि केस की वजह से साइट बेज़ल दिखाई नहीं दे रहे हैं। बेहद ही शानदार कैमरा और प्रोसेसर के साथ लॉन्च होगा नोकिया 8 प्रो, जानकारी आई सामने
हां पिछला पैनल आप जरूर देख सकते हैं। फोन का बैक पैनल सेरामिक का बना है। वहीं कंपनी ने एल्यूमिनियम फ्रेम का उपयोग किया है। फोटो में आप स्पष्ट रूप से देख सकते हैं कि पिछले पैनल में डुअल कैमरे के नीचे फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर दाईं ओर हैं जबकि निचले पैनल में यूएसबी टाइप—सी और लाउडस्पीकर दिया गया है। वहीं खास बात यह कही जा सकती है कि 3.5एमएम आॅडियो जैक नहीं है। 6जीबी रैम और लेटेस्ट एंडरॉयड पर चलेगा असूस ज़ेनफोन 5
इस लीक में नोकिया 9 के स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं किया गया है लेकिन इससे पहले कई जानकारियां आ चुकी हैं जिसके अनुसार इस फोन में 6जीबी की रैम मैमोरी होगी। इसके साथ ही यह भी बताया गया है कि नोकिया 9 को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन चिपसेट पर पेश किया जाएगा।