Jio और Nokia ने मिलाया हाथ, सिर्फ 5399 रुपये में मिलेगा नया स्मार्टफोन साथ ही 4000 रुपये के बेनिफिट फ्री

Reliance Jio और Google द्वारा मिलकर बनाए गए Ultra Affordable 4G SmartPhone यानी JioPhone Next का इंतजार थोड़ा लंबा खींच गया है। पहले जहां यह फोन गणेश चर्तुथी कि दिन इंडिया में लॉन्च होने वाला था वहीं अब इस फोन के लिए दिवाली तक का इंतजार करना पड़ेगा। लेकिन जियोफोन नेक्स्ट में हुई इस देरी का फायदा सीधे नोकिया को मिलने वाला है। कंपनी ने अपने लो बजट स्मार्टफोन Nokia C01 Plus के लिए जियो से हाथ मिलाया है और Jio Exclusive offer के तहत इस फोन को सिर्फ 5,399 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है जिसके साथ ही 4,000 रुपये के एक्स्ट्रा बेनिफिट भी प्राप्त होंगे।

Nokia Jio Exclusive offer

इस Jio Exclusive offer का फायदा Nokia C01 Plus स्मार्टफोन के साथ उठाया जा सकता है। नोकिया सी01 प्लस स्मार्टफोन खरीदने वाले जियो यूजर्स को कंपनी की ओर से सीधे 10 प्रतिशत का प्राइस सपोर्ट दिया जा रहा है, यानी फोन की वास्तविक कीमत 5,999 रुपये में से 10 प्रतिशत रकम ग्राहकों को वापिस मिल जाएगी। इसके अलावा जियो अपने कस्टमर्स को 249 रुपये का रिचार्ज कराने पर 4,000 रुपये के एक्स्ट्रा फायदे भी दे रही हैं। इन बेनिफिट्स में Myntra, PharmEasy, Oyo और MakeMyTrip के डिस्काउंट कूपन व वाउचर शामिल रहेंगे।

Nokia C01 Plus launched with Jio Exclusive offer at rs 5399 free offer benefits

Nokia C01 Plus की स्पेसिफिकेशन्स

नोकिया सी01 प्लस को कंपनी की ओर से 18:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 720 X 1440 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 5.45 इंच की बेजल लैस डिसप्ले सपोर्ट करता है। फोन की स्क्रीन एचडी+ है जो 295पीपीआई सपोर्ट करती है। फोन डिसप्ले के उपर और नीचे चौड़े बेजल्स दिए गए हैं। इस फोन का डायमेंशन 147.95 x 71.8 x 9.3एमएम तथा वज़न 157 ग्राम है। यह भी पढ़ें : Jio की राह पर चली Nokia, कुछ ऐसे जीतेगी भारतीयों का भरोसा

Nokia C01 Plus को एंडरॉयड 11 ओएस पर लॉन्च किया गया है जो Android 11 Go Edition पर काम करता है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में 1.6गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ Unisoc SC9863A चिपसेट दिया गया है। इंडियन मार्केट में यह नोकिया फोन 2 जीबी रैम पर लॉन्च हुआ है जो 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

Nokia C01 Plus launched with Jio Exclusive offer at rs 5399 free offer benefits

फोटोग्राफी के लिए Nokia C01 Plus के बैक पैनल पर जहां एलईडी फ्लैश के साथ एफ/2.4 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेंसर दिया गया है वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए भी यह फोन 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर सपोर्ट करता है जो एलईडी फ्लैश से लैस है। 3.5एमएम जैक और बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही पावर बैकअप के लिए नोकिया सी01 प्लस में 3,000एमएएच की बैटरी दी गई है।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY