Nokia C12 का प्राइस और सेल डिटेल
नोकिया सी12 स्मार्टफोन को कंपनी ने 2 जीबी रैम मैमोरी के साथ 64जीबी स्टोरेज पर पेश किया है। वहीं, इसकी कीमत 5,999 रुपये है। डिवाइस 17 मार्च से अमेजन इंडिया पर सेल के लिए उपलब्ध होगा, जहां ग्राहक इस सस्ते फोन को तीन कलर ऑप्शन-Dark Cyan, Charcoal और Light Mint में खरीद सकते हैं। इसे भी पढ़ें: 60 साल में पहली बार बदला NOKIA LOGO, देखकर बताएं आपको कैसा लगा?
Nokia C12 की टॉप स्पेसिफिकेशन्स
- 6.3-इंच एचडी+ डिसप्ले
- 2जीबी रैम (2GB वर्चुअल रैम) + 64जीबी स्टोरेज
- यूनिसोक 9863A1 प्रोसेसर
- 8एमपी रियर + 5एमपी सेल्फी कैमरा
- 3,000एमएएच की बैटरी
Nokia C12 की फुल स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
नोकिया के इस फोन में 20:9 ऑस्पेक्ट रेश्यो और 1600 × 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.3 इंच एचडी प्लस डिसप्ले है जो वॉटरड्रॉप नॉच से लैस है। साथ ही इसमें 1.6गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर यूनिसोक 9863A1 प्रोसेसर दिया गया है। 2GB रैम व 2GB वर्चुअल रैम के अलावा डिवाइस में स्टोरेज के लिए डिवाइस में 64जीबी की क्षमता है। अच्छी बात है कि फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन के बैक पैनल पर 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा है। वहीं, सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। साथ ही पावर बैकअप के लिए यह नोकिया फोन 3,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है जिसे बैक पैनल हटाकर बाहर भी निकाला जा सकता है। इसे भी पढ़ें: सस्ते स्मार्टफोन Nokia C32 और Nokia C22 हुए लॉन्च, सिंगल चार्ज में देंगे 3 दिन का बैकअप
Nokia C12 एंड्रॉयड गो एडिशन पर कार्य करता है। इस फोन में गूगल गो ऐप्स को भी डाउनलोड व इंस्टाल किया जा सकता है, जो कम स्टोरेज लेती है। अन्य फीचर्स के तौर पर Nokia C12 को IP52 की रेटिंग प्राप्त है। वहीं, फोन में ब्लूटूथ, वाई-फाई और 3.5 mm जैक जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। फोन का वज़न 177.4 ग्राम है।