Nokia जल्द अपने नए स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। एक नई रिपोर्ट से पता चला है कि कंपनी आने वाले दिनों में नोकिया C-सीरीज का नया फोन Nokia C20 Plus लॉन्च कर सकती है। बता दें कि नोकिया सी-सीरीज में कंपनी एंट्री-लेवल फोन लॉन्च करती रही है। इससे पहले नोकिया इस साल सी10 और नोकिया सी20 स्मार्टफोन्स को टेक मंच पर लॉन्च कर चुकी है। वहीं, अब इस सीरीज के अपकमिंग फोन C20 Plus को बेंचमार्किंग साइट Geekbench वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है। इस लिस्टिंग में फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी सामने आई है। आइए एक नजर डालते हैं अपकमिंग Nokia C20 Plus के स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और दूसरी डिटेल के बारे में।
Nokia C20 Plus Geekbench लिस्टिंग
HMD Global एक नया C-सीरीज स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए अपनी कमर कस चुकी है। Nokia C20 Plus लॉन्च से पहले गीकबेंच वेबसाइट पर जा चुका है। गीकबेंच लिस्टिंग से आगामी डिवाइस के कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन का पता चला है। कंपनी का यह फोन ऑक्टा-कोर यूनिसोक प्रोसेसर के साथ आएगा जिसका कोडनेम सीरियस है। डिवाइस में 3GB रैम होगी। इसके अलावा यह एंडरॉयड 11 आउट ऑफ द बॉक्स पर कार्य करेगा। गीकबेंच लिस्टिंग से डिवाइस के सिंगल-कोर और मल्टी-कोर टेस्ट स्कोर का पता चलता है। यह दोनों टेस्ट में क्रमश: 126 और 476 प्राप्त करने में सफल रहा। इसे भी पढ़ें: विश्व में सबसे ज्यादा बिका था Nokia का यह फोन, जानें इसकी 5 खूबियां
Nokiabar द्वारा हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट के अनुसार डिवाइस में पिछले हिस्से पर डुअल कैमरा सेटअप होगा। एलईडी फ्लैश सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल के बाहर स्थित है। इसमें 5000 एमएएच की बैटरी भी होगी। HMD Global इस सीरीज के तहत C30 नाम का एक और स्मार्टफोन भी लॉन्च करेगी। डिवाइस में डुअल कैमरा सेटअप और 6000 एमएएच की बैटरी होगी। इसमें रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी होगा।
Nokia C10 और Nokia C20 स्मार्टफोन को कंपनी ने एवरेज बजट स्पेसिफिकेशन्स के साथ पेश किया गया है। लेकिन माना जा रहा है कि Nokia C20 Plus और Nokia 30 स्मार्टफोन अपग्रेड डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स के साथ पेश किया जा सकता है। Nokia C20 Plus और Nokia C30 स्मार्टफोन मल्टीपल रियर कैमरा सेंसर के साथ पेश किये जाएंगे हांलाकि इनमें से एक बायोमेट्रिक सेंसर के साथ पेश किया जाएगा। इसे भी पढ़ें: नोकिया वाली फिलिंग लेकर आया 4G फीचर फोन Nokia 2720 V Flip, लुक पर हो जाएंगे फिदा
Nokia C20 Plus और Nokia C30
अपकमिंग Nokia C20 Plus और Nokia C30 स्मार्टफोन के बारे में फिलहाल ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है। इससे पहले कंपनी ने Nokia C10 और Nokia C20 स्मार्टफोन को UNISOC चिपसेट के साथ पेश किया था। माना जा रहा है कि Nokia C20 Plus और Nokia C30 स्मार्टफोन Qualcomm या फिर MediaTek चिपसेट के साथ पेश किया जा सकता है। नोकिया अपनी C सीरीज के स्मार्टफोन कम कीमत में लॉन्च करता है। नोकिया अपनी इस स्मार्टफोन सीरीज के जरिए Xiaomi और Realme को कड़ी टक्कर देगी।