Nokia को लेकर हाल ही में जानकारी सामने आई थी कि कंपनी अपने सस्ते स्मार्टफोन पर काम कर कर रही है जिसे Nokia 2.4 नाम के साथ बाजार में उतारा जाएगा। बताया जा रहा है कि यह फोन सितंबर महीने में आयोजित होने वाले आईएफए 2020 ईवेंट के मंच से Nokia 2.4 को टेक मार्केंट में लॉन्च किया जाएगा। वहीं अब नोकिया के एक और नए फोन की डिटेल्स भी सामने आ रही है जिसमें बताया गया है कि कंपनी एक और सस्ते स्मार्टफोन पर काम कर रही है जिसे Nokia C3 नाम के साथ बाजार में लॉन्च किया जाएगा।
अपडेट — लीक के अगले ही दिन 4 अगस्त को Nokia C3 इंटरनेशनल मार्केट में लॉन्च हो गया है। फोन के पुख्ता फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और कीमत को जानने के लिए क्लिक करें -> नोकिया ने लॉन्च किया 3 जीबी रैम वाला सस्ता स्मार्टफोन Nokia C3, चीनी ब्रांड्स को देगा टक्कर
नोकिया सी3 को चीनी बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच पर लिस्ट किया गया है जहां फोन के नाम के साथ ही इसकी स्पेसिफिकेशन्स भी सामने आ गई है। गीकबेंच की यह लिस्टिंग 31 जुलाई की है और यहां फोन को HMD Global Nokia C3 नाम के साथ लिस्ट किया गया है। गीकबेंच की इस लिस्टिंग के सामने आने से यह भी साफ हो गया है कि नोकिया अपनी लो बजट ‘सी सीरीज़’ के नए फोन पर काम शुरू कर चुकी है और इसे जल्द ही बाजार में उतार दिया जाएगा।
Nokia C3
नोकिया सी3 की बात करें तो गीकबेंच पर इस फोन को एंडरॉयड 10 ओएस से लैस दिखाया गया है। वेबसाइट पर फोन में 1.20गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाला आक्टाकोर प्रोसेसर दिए जाने की भी पुष्टि हो गई है। यहां मदरबोर्ड की जगह पर GamoraPlus लिखा गया है, जिसके बारे में यह पुष्टि नहीं हो पाई है कि यह कौन सा चिपसेट है।
गीकबेंच पर Nokia C3 को 3 जीबी रैम मैमोरी के साथ दिखाया गया है। हालांकि इस बात को भी दरकिनार नहीं किया जा सकता है कि यह फोन एक से अधिक रैम व स्टोरेज वेरिएंट्स में टेक मार्केट में लॉन्च किया गया जाएगा। बेंचमार्किंग स्कोर की बात करें तो नोकिया सी3 को गीकबेंच पर सिंगल-कोर में जहां 805 स्कोर दिया गया है वहीं मल्टी-कोर में इस फोन को 3430 स्कोर प्राप्त हुआ है। उम्मीद है कि जल्द ही इस फोन के बारे में नई अपडेट सामने आएगी।
Nokia 2.4
गीकबेंच लिस्टिंग की बात करें तो इस फोन को एंडरॉयड 10 ओएस से लैस दिखाया गया है। इस फोन में 2.0गीगाहर्ट्ज़ बेस क्लॉक स्पीड वाला आक्टाकोर प्रोसेसर दिए जाने के साथ ही मीडियाटेक का हीलियो पी22 चिपसेट दिए जाने की बात कही गई है। इसके साथ ही Nokia 2.4 को बेंचमार्किंग साइट पर 2 जीबी रैम मैमोरी से लैस बताया गया है। हालांकि इस बात की भी पूरी उम्मीद है कि नोकिया 2.4 एक से अधिक वेरिएंट्स में लॉन्च होगा।
Nokia 2.4 की लीक हुई फोटो के अनुसार यह फोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करेगा जो बैक पैनल पर बीच में वर्टिकल शेप में फिट होगा। लीक की मानें तो इस कैमरा सेटअप का प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का होगा। इसी तरह नोकिया 2.4 में 2 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिए जाने की बात कही गई है। वहीं बेंचमार्किंग स्कोर की बात करें तो इस फोन को गीकबेंच पर सिंगल-कोर में 136 तथा मल्टी-कोर में 497 प्वांइट्स प्राप्त हुए हैं।