HMD Global की ओर से लंबे इंतजार के बाद आखिरकार Nokia 2.4 स्मार्टफोन से ऑफिशियली तौर पर पर्दा उठा दिया गया है। यह स्मार्टफोन महज़ 10,399 रुपये की कीमत पर इंडियन मार्केट में लॉन्च हुआ है जो आज से प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध हो गया है। लो बजट में आए Nokia 2.4 स्मार्टफोन से Xiaomi – Realme जैसी चीनी कंपनियों को टक्कर देने की कोशिश है। वहीं, अब रिपोर्ट सामने आई है कि नोकिया फोन कोडनेम ‘केबल’ पर काम कर रही है। फोन ने एचएमडी ग्लोबल केबल के नाम से गीकबेंच पर कुछ स्पेसिफिकेशन के साथ देखा गया है। यह नोकिया फोन एंडरॉयड 10 पर कार्य करेगा।
इस अपकमिंग नोकिया केबल की गीकबेंच लिस्टिंग को नोकिमोब द्वारा देखा गया था। लिस्टिंग से पता चलता है कि नोकिया फोन एआरएम क्वालकॉम क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ आएगा, जिसमें कोर 1.30 गीगाहर्ट्ज़ होगा, हालांकि सटीक प्रोसेसर का उल्लेख नहीं किया गया है। लिस्टिंग इस साल 16 अक्टूबर को अपलोड की गई थी। जबकि गीकबेंच स्कोर मध्यम हैं, वे रिपोर्ट के अनुसार, नोकिया सी 1 से बेहतर हैं। यह भी पढ़ें : सिर्फ 7,990 रुपये में लॉन्च हुआ 4,030एमएएच बैटरी और 13एमपी कैमरे वाला Vivo Y1s
गीकबेंच पर कुछ स्पेसिफिकेशन का खुलासा भी हुआ है। नोकिया फोन एंडरॉयड 10 पर कार्य करेगा। इसके अलावा फोन सिंगल-कोर टेस्ट में 100 और मल्टी-कोर टेस्ट में 280 स्कोर किया है। इसे क्वालकॉम प्रोसेसर के साथ 2GB रैम पर पेश किया जाएगा। एचएमडी ग्लोबल मार्वल यूनिवर्स के सुपरहीरो के बाद अपने फोन के नामकरण की प्रवृत्ति के साथ जारी है; केबल मार्वल कॉमिक्स में एक चरित्र है जो डेडपूल 2 फिल्म में भी काम करता है।
Nokia 2.4
नोकिया 2.4 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस फोन को 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 1600 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की एचडी+ डिसप्ले सपोर्ट करता है। स्क्रीन के तीन किनारें जहां बेजल लेस हैं वहीं नीचे की ओर हल्का सा चिन पार्ट मौजूद है। इस हिस्से पर Nokia की ब्रांडिंग लगी है। वहीं स्क्रीन के उपरी ओर ठीक बीच में वॉटरड्रॉप नॉच दी गई है। यह भी पढ़ें : Vivo V21 सीरीज पर चल रहा काम, जानें कब होगी लॉन्च
Nokia 2.4 को कंपनी की ओर से एंडरॉयड 10 ओएस पर पेश किया गया है जो एंडरॉयड 11 रेडी है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में आक्टाकोर मीडियाटेक हीलियो पी22 चिपसेट दिया गया है। भारत में यह फोन 3 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च हुआ है जो जो 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। फोन की मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। बता दें कि कंपनी की वेबसाइट नोकिया 2.4 को 64 जीबी स्टोरेज के साथ भी दिखाया गया है। उम्मीद है कि यह वेरिएंट आने वाले दिनों में सेल के लिए उपलब्ध होगा।
फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Nokia 2.4 के बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो बीच में वर्टिकल शेप में स्थित है। इस सेटअप में फ्लैश लाईट के साथ एफ/2.2 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी 5पी लेंस दिया गया है जिसके साथ 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर मौजूद है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन एफ/2.4 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का 3पी फ्रंट लेंस सपोर्ट करता है।
Nokia 2.4 रियल डुअल सिम फोन है जिसमें दो नैनो सिम और एक माइक्रोएसडी कार्ड एक साथ यूज़ किए जा सकते हैं। यह फोन 3.5एमएम जैक, एनएफसी व अन्य बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। कंपनी की ओर से इस फोन में गूगल असिस्टेंट का शार्टकट बटन भी दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए जहां Nokia 2.4 के बैक पैनल पर रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं पावर बैकअप के लिए यह फोन 4,500एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है। यह फोन ओटीजी फीचर से लैस है जिसके चलते रिवर्स चार्ज भी किया जा सकता है।