Nokia इस साल भी अपने G-सीरीज के अंदर नए फोन पेश करने की तैयारी कर रही है। हाल ही में Nokia G21 (TA-1418) को एक रशियन वेबसाइट पर देखा गया था। वहीं, इस लिस्टिंग में फोन के स्पेसिफिकेशन भी सामने आए हैं जिनमें इसकी डिस्प्ले, रिजॉल्यूशन, स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो के साथ साथ फोन की रैम, स्टोरेज कैपिसिटी और कलर वेरिएंट तक की भी डीटेल्स दी गई थी। इसके अलावा नोकिया की जी-सीरीज के अंदर एक और फोन पर कंपनी काम कर रही है, जिसे Nokia G11 के नाम से पेश किया जा सकता है। दरअसल, अब Nokia G11 (कोडनेम शैडोकैट) को अब यूएई और रूस में रिटेलर लिस्टिंग में जगह बना ली है। इस बात की जानकारी nokiamob टेक साइट द्वारा सामने आई है।
Nokia G11
nokiamob की रिपोर्ट में बताया गया है कि यूएई के खुदरा विक्रेताओं के अनुसार, नोकिया जी11 में 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज होगी और यह दो रंगों, आइस और चारकोल में उपलब्ध होगा। इसकी इंडिया लॉन्चिंग के बारे में फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है। वहीं, अभी तक कंपनी ने भी फोन के बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है। इसे भी पढ़ें: Nokia C30 Review: बड़ी डिसप्ले, पावरफुल बैटरी और कम कीमत वाले नोकिया के इस फोन में कितना है दम
Nokia G11 की रैम, स्टोरेज और कलर ऑप्शन के अलावा अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, फिलहाल फोन लीक्स में ही मौजूद है। लेकिन हैंडसेट को लिस्टिंग साइट्स पर देखा जाना इस बात का संकेत दे रहा है कि यह जल्द ही अधिकारिक रूप से पेश किया जा सकता है, जहां फोन की स्पेसिफिकेशन्स के साथ कीमत का खुलासा होगा।
Nokia G21
वहीं, नोकिया जी21 को एक रशियन वेबसाइट पर लिस्ट किया गया था जहां फोन को TA-1418 मॉडल नंबर के साथ स्पॉट किया गया है। गिज़मोचाइना की खबर के मुताबिक यह नोकिया फोन 20:5 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया जाएगा जो 1600 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की एचडी+ डिसप्ले सपोर्ट करेगा। बताया जा रहा है कि यह नोकिया मोबाइल मार्केट में Blue और Dusk कलर में एंट्री लेगा।
Nokia G21 एंडरॉयड आधारित फोन होगा जिसमें आक्टाकोर प्रोसेसर दिए जाने की पुष्टि हुई है। हालांकि, अभी चिपसेट की जानकारी सामने नहीं आई है। इसके अलावा फोन 4 जीबी रैम मैमोरी और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ लिस्ट है। फोन मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। इसे भी पढ़ें: CES 2022 : 4G की ताकत और डुअल स्क्रीन के साथ नए अवतार में लॉन्च हुआ Nokia 2760 Flip फोन
लेटेस्ट वीडियो
फोटोग्राफी के लिए नोकिया जी21 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसमें प्राइमरी लेंस 50MP, 2MP का सेकेंडरी सेंसर और 2MP का ही थर्ड लेंस दिए जाने की बात सामने आई है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा। इसके अलावा Nokia G21 फोन में 5,050एमएएच की बैटरी दिए जाने की बात कही जा रही है।